Jagannath Rath Yatra: रथ यात्रा पर Railway चलाएगी 315 स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल
Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान हजारों-लाखों की संख्या में लोग पुरी शहर पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की यात्रा आसान बनाने के लिए रेलवे ने रथ यात्रा पर 315 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें मुख्य रूप से ओडिशा के हिस्सों को कवर करेगी.
By Rupali Das | July 5, 2024 8:00 AM
Jagannath Rath Yatra: अगर पुरी में होने वाले रथ यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. 6 जुलाई से 19 जुलाई तक होने जा रही रथ यात्रा में देश-विदेश से लोग शामिल होने आते हैं. यह वह समय होता है, जब प्रभु जगन्नाथ की नगरी पूरी तरह भक्तिमय हो जाती है. इस मौके पर रेलवे ने भक्तों की परेशानी कम करने के लिए 315 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी साझा की है.
Jagannath Rath Yatra: रथ यात्रा पर रेलवे का तोहफा
रथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के लिए अपनी आस्था दिखाने पुरी शहर पहुंचते हैं. इस दौरान लाखों की संख्या में देश-विदेश से पहुंचने वाले भक्तों को ट्रेन में टिकट न मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की इसी परेशानी को कम करने के लिए रेलवे ने 315 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जो भक्तों के लिए तोहफे से कम नहीं है. नई दिल्ली में हुई एक बैठक के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की. इसकी जानकारी रेल मंत्री ने ओडिशा के सीएम और डिप्टी सीएम को भी दी. इस बात की घोषणा करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा की रथ यात्रा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 6 जुलाई से 19 जुलाई तक 315 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. रथ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है जो हर साल पुरी शहर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गुंडिचा यात्रा के लिए राउरकेला,सोनपुर, बादामपहाड़, बालेश्वर और जूनागढ़ रोड, केंदुझारगढ़, दासपल्ला, पारादीप, संबलपुर,अंगुल, बांगिरिपोसी, भद्रक, गुनुपुर से स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसके अलावा पुरी स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी रेलवे द्वारा विशेष तैयारी की जाएगी.