Raksha Bandhan 2024: ये हिल स्टेशन्स हैं रक्षाबंधन पर एक्सप्लोर करने के लिए खास
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर भाई अपनी बहनों को कुछ यूनिक गिफ्ट करना चाहते हैं, तो प्लान करें बहनों के लिए शॉर्ट ट्रिप. इस शॉर्ट ट्रिप में आप कम भीड़भाड़ वाले खूबसूरत हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं भारत में मौजूद कुछ ऐसे ही हिल स्टेशन के बारे में.
By Rupali Das | August 17, 2024 11:38 AM
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार काफी खास होता है. यह दिन भाई और बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक है. हर साल पवित्र सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन भाई अपनी बहनों को राखी बांधने के बाद गिफ्ट देते हैं. इस दौरान भाई अपने बहनों के लिए गिफ्ट के तौर पर शॉर्ट ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. इस शॉर्ट ट्रिप में आप अपने सिबलिंग्स के साथ खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं. भारत के ये हिल स्टेशन्स रक्षाबंधन के मौके पर भाई बहन के साथ घूमने के लिए खास रहेंगे:
हिमाचल प्रदेश में स्थित कसोल एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो अपने सुहाने मौसम और खूबसूरत दृश्यों के लिए जाना जाता है. प्रकृति और रोमांच प्रेमी पर्यटकों के लिए खास कसोल हिल स्टेशन के नजारे बेहद सुंदर हैं. अपने प्राकृतिक सौंदर्य, जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत के लिए मशहूर कसोल को “मिनी इजरायल” के नाम से भी जाना जाता है. यह खूबसूरत हिल स्टेशन रक्षाबंधन के मौके पर घूमने के लिए शानदार पर्यटन स्थल है.
पेलिंग, सिक्किम
सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में स्थित पेलिंग हिल स्टेशन अपनी सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. रक्षाबंधन पर अपने सिबलिंग के साथ घूमने के लिए यह हिल स्टेशन काफी बेहतरीन है. इस खूबसूरत हिल स्टेशन में आपको तिब्बती वास्तुकला में बने प्राचीन मठ और धार्मिक स्थल देखने को मिल जाएंगे. अगर आप और आपके सिबलिंग्स रोमांच पसंद करते हैं, तो ये हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. पेलिंग में आप रॉक क्लाइम्बिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसे रोमांचक गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं.
महाराष्ट्र का लोकप्रिय माथेरान हिल स्टेशन मुंबई से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस हिल स्टेशन की खूबसूरत घाटी और जलवायु इसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बनाते हैं. आप रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन के साथ यहां रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसे रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. रक्षाबंधन के मौके पर माथेरान हिल स्टेशन की शॉर्ट ट्रिप प्लान करना शानदार है.
मुनस्यारी, उत्तराखंड
हिमालयी पर्वतमाला के शानदार दृश्यों को दर्शाता मुनस्यारी हिल स्टेशन, रक्षाबंधन के मौके पर घूमने के लिए बेहद खास है. मुनस्यारी हिल स्टेशन में स्थित माता पार्वती को समर्पित नंदा देवी मंदिर में आपपूजा-अर्चना कर सकते हैं. इस मनमोहन हिल स्टेशन में मौजूद देवदार और पाइन वृक्षों के घने जंगल खूबसूरत और दुर्लभ पक्षियों का घर है. यह जगह उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं.