Saste Ashram in Rishikesh: गर्मियों में घूमने का प्लान, गंगा किनारे इन बजट हॉस्टल्स में लें सुकूनभरा स्टे
Saste Ashram in Rishikesh: ऐसे जगहों पर जाने से पहले सस्ती जगह रुकन के लिए खोजते है. लेकिन फिर भी लोगों को वैसी जगह नहीं मिल पाती है. तो आज इस लेख में आपको बताएंगे की कैसे आप गंगा के किनारे सस्ते में रूम लेकेर वहाँ स्टे कर सकते हैं और वहां के व्यू का आनंद ले सकते हैं.
By Prerna | May 18, 2025 9:33 AM
Saste Ashram in Rishikesh: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में लोग कई बार ये नहीं सोच पाते है कि कहां घूमने जाएंगे. पहाड़ और गंगा किनारे लोगों को शांति मिलती है इसके लिए वे ऐसे जगहों पर जाने से पहले सस्ती जगह रुकन के लिए खोजते है. लेकिन फिर भी लोगों को वैसी जगह नहीं मिल पाती है. तो आज इस लेख में आपको बताएंगे की कैसे आप गंगा के किनारे सस्ते में रूम लेकेर वहाँ स्टे कर सकते हैं और वहां के व्यू का आनंद ले सकते हैं.
कहां -कहां कर सकते हैं स्टे
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास ही में स्थित हॉस्टल यहां पर सस्ते में स्टे के लिए बेस्ट उपाय है. ये हॉस्टल झूला से करीब 5 मिनट की दूरी में है और गंगा और शहर का शानदार दृश्य दिखाता है. यहां आप आरम से रुक सकते है और योग कर सकते हैं. यहां पर खाना खाने के लिए भी एक अच्छी जगह है जहां आप स्वादिष्ट भोजन का लुफत उठा सकते है. यहां एक बेड की कीमत 500 रुपए है.
गो स्टॉपस ऋषिकेश के प्रसिद्ध पतंजलि योग केंद्र जो कि लक्ष्मण झूला और राम झूला से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है. ये होटल पॉकेट फ़्रेंडली है साथ ही यहां खाना खाने का भी उत्तम प्रबंध है. यहां एक बेड की कीमत 300 रुपए है.
हॉस्टलेर ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों के लिए एक अच्छा बजट फ़्रेंडली हॉस्टल है. यहां हर कमरे से आपलोग पहाड़ों के मनमोहक के दृश्य साथ ही स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं. इसके पास ही में एक बड़ा स मैदान है जहां आप कई तरह के एक्टिविटी कर सकते हैं. प्राकृतिक सुंदरता से भरा ये हॉस्टल शांति और आरम के लिए बेस्ट है. यहां एक कमरे में एक रात के लिए कीमत 500 रुपए है.