Bihar Tourism: परम साधना का पर्व सावन माह चल रहा है. यह महीना भगवान शिव को अति प्रिय है. इस माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु प्रसिद्ध तीर्थों से जल भरकर शिवलिंग पर चढ़ाने जाते हैं. जलार्पण की इसी यात्रा को कांवड़ यात्रा कहा जाता है. श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करना शुभ माना जाता है. इससे भक्तों को विशेष आशीर्वाद मिलता है. भगवान शिव को समर्पित इस पावन महीने में आप अगर बिहार घूमने आ रहे हैं तो जरूर विजिट करें ये प्रसिद्ध शिव मंदिर:
अजगैवीनाथ धाम, सुल्तानगंज
बिहार के भागलपुर जिले में स्थापित अजगैवीनाथ मंदिर का इतिहास काफी प्राचीन है. सुल्तानगंज में पवित्र गंगा नदी के तट पर बने इस प्राचीन मंदिर में सावन के दौरान कांवरियों की भीड़ उमड़ती है. देवघर के बाबा धाम में जल चढ़ाने जा रहे कांवरिये अजगैवीनाथ में गंगा जल भरते हैं. इस पवित्र जल से कांवरिया देवघर में मनोकामना लिंग का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. अजगैवीनाथ मंदिर बिहार का प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर है, जिसका सावन के दौरान महत्व बढ़ जाता है.
उगना महादेव, भवानीपुर
बिहार का उगना महादेव मंदिर मधुबनी जिले में स्थित है. इस प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव ने अपने भक्त विद्यापति को साक्षात दर्शन दिए थे. यह प्रसिद्ध मंदिर हिंदू समुदाय के लोगों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र है. यहां स्थापित शिवलिंग स्वयंभू शिवलिंग है, जिस पर जलार्पण करने भक्त दूर-दूर से आते हैं. यहां शिवलिंग के दर्शन मात्र से लोगों को भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल जाता है. उगना महादेव मंदिर भगवान शिव के प्रमुख शिवालयों में से एक है.
यहाँ पढ़े : शिवजी की आरती
Also Read: Bihar Tourism: जहानाबाद की इन गुफाओं में मौजूद है भगवान शिव का सबसे पुराना मंदिर
ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर, बक्सर
बिहार के बक्सर जिले में मौजूद है प्राचीन ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर. इस मंदिर को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं हैं. कहा जाता है सृष्टि के रचयिता ब्रह्म देव ने इस मंदिर की स्थापना की थी. इस कारण मंदिर का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ पड़ा. इस मंदिर का जिक्र कई पुराणों में भी मिलता है. भगवान शिव को प्रिय श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर आते हैं. यह बिहार में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध शिवालयों में से एक है. इस मंदिर की खासियत है कि इसका दरवाजा अन्य शिव मंदिरों की तरह पूर्व की ओर ना खुलकर पश्चिम की ओर खुलता है.
Also Read: Bihar Tourism: इस प्राचीन शिवालय में सावन को लेकर की गई है विशेष तैयारियां, उमड़ती है भक्तों की भीड़
बाबा गरीबनाथ, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित है बाबा गरीबनाथ धाम. यहां हर साल सावन महीने में हजारों की संख्या में कांवरिये हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल भरकर भगवान भोलेनाथ पर अर्पण करने पहुंचते हैं. इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष हो रही कांवड़ यात्रा के लिए बाबा गरीबनाथ धाम में 2200 स्वयंसेवक कांवड़ियों और भक्तों की देखरेख के लिए मुस्तैद रहेंगे.
चौमुखी महादेव, वैशाली
बिहार राज्य के वैशाली में स्थित है ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर. इस प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं प्रचलित है. कहा जाता है चौमुखी महादेव की स्थापना द्वापर युग के दौरान वणासुर ने की थी. इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग बेहद दुर्लभ और प्राचीन है जिसकी ऊंचाई धरातल से करीब 5 फीट है. यह देश का इकलौता शिव मंदिर है, जहां चौमुखी शिवलिंग स्थापित है. इस रहस्यमय शिवलिंग के दर्शन करने सालों भर श्रद्धालु चौमुखी महादेव मंदिर पहुंचते हैं. मगर सावन के दौरान परम साधना के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्त चौमुखी महादेव मंदिर पहुंचते हैं. इस शिवलिंग के चार मुख हैं, जिसमें दक्षिण दिशा की ओर भगवान शिव का मुख है, जबकि अन्य तीन दिशाओं में भगवान विष्णु, ब्रह्मा और सूर्य देव के मुख हैं. यह बिहार का प्रमुख आध्यात्मिक स्थल है.
Also Read: Bihar Tourism: ब्रह्मा जी ने की थी इस चमत्कारिक शिवलिंग की स्थापना
जरूर देखें:
Raksha Bandhan Special: राखी पर बहनों के साथ बनानी हैं यादें, तो रांची के इन जगहों पर जाना न भूलें
बच्चे के साथ कर रहे हैं पहली बार यात्रा, तो नोट कर लें ये बातें
Travel Tips: ट्रैवल करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, सफर बनेगा याद और सुहाना
National Mountain Climbing Day: क्यों मनाया जाता है माउंटेन क्लाइंबिंग डे, जानें भारत में कहां-कहां इसे करना है बेस्ट