Sawan 2024: सावन के पवित्र महीने में जरूर विजिट करें बनारस के ये खास मंदिर, इतना आएगा खर्च
Sawan 2024: बाबा भोले की नगरी काशी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां सावन के महीने में देश-विदेश से सैलानी घूमने आते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं बनारस में मौजूद कुछ मशहूर हिंदू मंदिरों के बारे में.
By Rupali Das | July 19, 2024 11:31 AM
Sawan 2024: हिंदू धर्म की पवित्र नगरी माने जाने वाली काशी में कई प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं. काशी को वाराणसी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है. यह शहर अपने आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के कारण विश्व प्रसिद्ध है. सावन के पावन महीने में इस नगरी का महत्व और बढ़ जाता है. श्रावण मास में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बनारस पहुंचते हैं. बनारस घूमने के लिए बेहतरीन और काफी सस्ती जगह है. अगर आप भी सावन में बनारस घूमने जा रहे हैं तो जरूर विजिट करें ये पवित्र मंदिर:
काशी विश्वनाथ मंदिर
भगवान शिव को समर्पित विश्व विख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर अपने चमत्कारिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. यहां भगवान शिव के प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक स्थापित है. यह शिवलिंग बनारस को धर्म, अध्यात्म, भक्ति और ध्यान का केंद्र बनाती है.
मां अन्नपूर्णा मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मौजूद है, “अन्न की देवी” माने जाने वाली मां अन्नपूर्णा देवी का मंदिर. यह मंदिर आध्यात्म का प्रमुख केंद्र है.
काशी के सिंधिया घाट के पास स्थित “संकट विमुक्ति दायिनी देवी” मां संकटा का महत्वपूर्ण मंदिर है, जो संकठा मंदिर के नाम से मशहूर है. यहां देवी संकटा के अलावा 9 ग्रहों के मंदिर मौजूद हैं.
कालभैरव मंदिर
“वाराणसी के कोतवाल” माने जाने वाले भगवान काल भैरव को समर्पित है, कालभैरव मंदिर. माना जाता है बिना भगवान काल भैरव की अनुमति के कोई वाराणसी में नहीं रह सकता.
मृत्युंजय मंदिर
काल भैरव मंदिर के निकट मौजूद मृत्युंजय मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण मंदिर है. इस मंदिर का पानी कई भूमिगत जल धाराओं का मिश्रण है, जो कई रोगों को नष्ट करने के लिए खास है.
बनारस के इन प्रसिद्ध मंदिरों को घूमने के लिए आपको केवल ₹1500/- से ₹2000/- खर्च करने होंगे. अध्यात्म नगरी काशी में आए भक्तों के घूमने और दर्शन-पूजन करने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा मौजूद है. यह बस मात्र ₹500/- प्रति व्यक्ति के खर्च में काशी के सभी मुख्य मंदिरों और पर्यटन स्थलों के दर्शन कराती है. इस खास बस सेवा को काशी दर्शन नाम दिया गया है.
इसके अलावा बनारस में खाना और रहना भी काफी सस्ता है. यहां सैलानी आराम से धर्मशालाओं में रूक सकते हैं. इन धर्मशालाओं में रूकने का किराया मात्र ₹600/- से ₹800/- तक आता है. यहां आपको भर पेट खाने का चार्ज केवल ₹50/- से ₹100/- लगेगा. बनारस का फेमस स्ट्रीट फूड भी काफी सस्ता होता है. इस कारण बनारस घूमने, रहने और भगवान के दर्शन करने के लिए शानदार जगह है.