Sawan 2024: क्या है इस मंदिर का महत्व
बिहार के मधुबनी जिले के भवानीपुर में मौजूद है उगना महादेव मंदिर. इस प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है. उगना महादेव मंदिर में भगवान शिव ने अपने भक्त विद्यापति को साक्षात दर्शन दिए थे. यह मंदिर हिंदू धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. सावन में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार भी होता है. इस मंदिर में भक्त दूर-दूर से शिवलिंग पर जल अर्पित करने आते हैं. इस मंदिर को उग्रनाथ महादेव के नाम से भी जाना जाता है, जहां उगना नाम से भगवान शिव की पूजा की जाती है. यहां स्थापित शिवलिंग स्वयंभू शिवलिंग है, जिसके दर्शन करने मात्र से लोगों को भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है.
Also Read: Bihar Tourism: गंगा के तट पर बसे दुर्लभ शिव मंदिर का है बैद्यनाथ धाम से नाता
Sawan 2024: जानें इसका इतिहास
उगना महादेव मंदिर का इतिहास काफी समृद्ध और खास है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मैथिली महाकवि विद्यापति की भक्ति से खुश होकर भगवान शंकर ने उगना नाम से भेष बदलकर कवि के घर चाकरी की थी. इस दौरान एक बार विद्यापति को जोरों की प्यास लगी थी तो उन्होंने उगना को जल लाने को कहा. आसपास कोई जलस्रोत न दिखने पर उगना ने अपनी जटाओं से जल निकालकर विद्यापति को पीने दिया. जल ग्रहण करने के बाद विद्यापति ने उगना से कहा इस जल का स्वाद कुछ अलग है, यह जल नहीं गंगाजल है. अपनी चोरी पकड़े जाने पर भगवान शंकर ने विद्यापति को अपना असली रूप दिखाया. कहा जाता है जिस जगह पर भगवान शिव ने विद्यापति को साक्षात दर्शन दिए थे, उसी जगह उगना महादेव मंदिर स्थापित है. भारत में मौजूद भगवान शिव के प्रमुख शिवालयों में से एक है उगना महादेव.
Also Read: Bihar Tourism: नालंदा घूमने आ रहे हैं, तो जरूर एक्सप्लोर करें ये 5 जगहें