Sree Padmanabhaswamy Temple: रहस्यमय है भगवान विष्णु का यह भव्य मंदिर, अद्भुत है मूर्ति
Sree Padmanabhaswamy Temple: विश्व का सबसे अमीर मंदिर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. देश के कोने-कोने से लोग भगवान विष्णु के अनंत शयन मुद्रा रूप के दर्शन करने पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचते हैं.
By Rupali Das | September 1, 2024 2:12 PM
SreePadmanabhaswamy Temple: केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित पवित्र मंदिर है श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर. इस मंदिर का उल्लेख महाकाव्यों और पुराणों में मिलता है. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में भगवान विष्णु “अनंत शयनम” मुद्रा में विराजमान हैं, जो कि आदिशेष नाग पर शाश्वत योग निद्रा में लीन हैं. भगवान विष्णु का यह दिव्य रूप भक्तों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इस ऐतिहासिक मंदिर में विराजित भगवान विष्णु त्रावणकोर शाही परिवार के संरक्षक देवता हैं. अगर आप केरल के प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों का टूर प्लान कर रहे हैं, तो आना ना भूले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर.
भगवान विष्णु के पवित्र 108 दिव्य देसम में है शामिल
भगवान विष्णु को समर्पित 108 मंदिरों या दिव्य देसमों में से एक है, श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित यह मंदिर श्री वैष्णव परंपरा में भगवान विष्णु को समर्पित पवित्र धाम है.
द्रविड़ वास्तुकला और केरल शैली के मिश्रण में बना श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर बेहद खूबसूरत धार्मिक स्थल है. अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का जीर्णोद्धार त्रावणकोर के महान राजा, मार्तंड वर्मा ने करवाया था.
इस पवित्र मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर मंदिर कहा जाता है. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का रहस्य इसके रहस्यमयी दरवाजों में छिपा है, जिसकी रक्षा दो विशाल नाग करते हैं. अनंत शयन मुद्रा में विराजित पद्मनाभस्वामी की मूर्ति भगवान विष्णु की ब्रह्मांडीय नींद की स्थिति का प्रतीक है, जहां वह ब्रह्मांड को अस्तित्व में लाने का सपना देखते हैं.
कहा जाता है इस मंदिर का खजाना एक प्राचीन अभिशाप से बंधा हुआ है. हिंदू धर्म में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करने का विशेष महत्व है. यह भारत के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.
विश्व प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर आने के लिए आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.
सड़क मार्ग – आप हजारों साल पुराने पद्मनाभस्वामी मंदिर तक आने के लिए केएसआरटीसी का उपयोग कर सकते हैं. यहां से मंदिर की दूरी महज 1 किलोमीटर है.
रेल मार्ग – आप रेल मार्ग से भी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर तक आ सकते हैं. इसका सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन तिरुवनंतपुरम स्टेशन है, जिससे मंदिर की दूरी केवल 1 किलोमीटर है.
वायु मार्ग – आप हवाई जहाज के माध्यम से भी श्री पद्मनाभस्वामी के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट है. यह मंदिर से केवल 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.