40 मिनट के लिए डूबता है सूरज
नॉर्वे यूरोप महाद्वीप के उत्तर में मौजूद है जो कि उत्तरी ध्रुव से ज्यादा पास है. इसके कारण यहां काफी जायद सर्दी पड़ती है. इस देश में 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है. लगभग ढाई महीनों तक यहां पर केवल 40 मिनट के लिए ही रात होती है. यहां पर रात 12 बजकर 40 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट के बीच में लगभग 40 मिनट के लिए सूरज डूबता है. इस वजह से ही नॉर्वे को लैंड ऑफ मिडनाइट कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: Honeymoon Destination: पार्टनर के साथ बनानी है अच्छी यादें तो हनीमून के लिए ये जगह है बेस्ट
फेस्टिवल मनाते हैं लोग
नॉर्वे के लोग मिड नाइट सन को एक फेस्टिवल की तरह मनाते हैं. यहाँ लोग दूर-दूर से आधीरात में बीच पर घुमन जाते हैं. इतना ही नहीं यहां पर लोग आधीरात को सूरज देखने के लिए ट्रेकिंग पर भी जाते हैं. ये दिन यहां के लोगों के लिए काफी जायद खास होता है.
खूबसूरत नजारे हैं मौजूद
नॉर्वे में खूबसूरती की कोई कमी नहीं है. यहां कि खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि लोग यहां आधी रात को बोटिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठाते हुए घूमते हैं.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: शहर के शोर से दूर अहमदाबाद के ये खूबसूरत नजारे एक बार देख लें तो हो जाएंगे दीवाने
दूर-दूर से आते हैं लोग
नॉर्वे के शहर ट्रोम्सो में हर साल लोग नॉर्दन लाइट्स को देखने आते हैं. यह ऑरोरा बोरियालिस के नाम से भी जाना जाता है. इन लाइट्स को देखने का सबसे सही समय नवंबर से लेकर फरवरी के बीच का होता है क्योंकि इस समय में रात काफी ज्यादा बड़ी होती है.