दांडी कुटीर
दांडी कुटीर महात्मा गांधी को समर्पित दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय है. संग्रहालय में गांधी से जुड़ी हर एक चीज देखने को मिल जाएगी. उनके लेखन से लेकर जीवन की कलाकृतियों तक संग्रहालय में सब कुछ है. म्यूजियम में गांधी के जीवन पर आधारित कुछ शो हैं जो संग्रहालय में प्रतिदिन प्रदर्शित होते हैं, यहां 3 डी होलोग्राम शो और 4 डी वर्चुअल रियलिटी शो यहाँ के सबबसे अच्छे शो हैं. अहमदाबाद से दांडी कुटीर की दूरी 27 किमी है.
जांजारी झरना
जांजारी झरने को देखने के समय सबसे अच्छा मानसून में होता है. इस दौरान यहाँ का मौसम काफी ज्यादा सुहावना होता है और झरना चरम होता है. एडवेंचर प्रेमियों के लिए ये झरना ट्रैकिंग के लिए बेस्ट जगह है. अगर आप झरने तक ड्राइव करते हुए नहीं जाना चाहते हैँ तो साईकिलिंग करते हुए जरूर जा सकते हैं. अहमदाबाद से जांजारी झरने से 74 किमी दूरी पर स्थित है.
इन्द्रोदा नेचर पार्क
यह एक थीम पार्क है जो की बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आटा है क्योंकि उन्हें यहां पर उन्हें डायनासोर और वन्य जीव जन्तु के बारे में काफी ज्यादा जानकारी मिलती है. अलग-अलग वर्गों में विभाजित, बच्चों को डायनासोर पार्क में ले जाएं वहाँ वे जीवाश्म डायनासोर के अंडे की प्रतिकृतियां और विलुप्त जानवर की मूर्तियों को देखेंगे. एक पृथ्वी खंड भी है जहां कोई भी पृथ्वी और चट्टानों क बारे में जान सकते हैं. ये पार्क अहमदाबाद से 23 किमी की दूरी पर स्थित है.