Travel Tips: क्या आप जानते हैं झारखंड के जंगलों में छिपा है ‘मिनी उत्तराखंड’,गर्मियों में कांप जाती हैं रूह

Travel Tips: झारखंड के टूरिस्ट प्लेस बहुत सारे हैं. इसलिए अब लोग यहां पर घूमने के लिए भी आते हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन सी हैं वो जगह जिसे इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

By Prerna | June 16, 2025 3:13 PM
an image

Travel Tips:  गर्मी के कारण हर लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान करते हैं. ऐसे में लोगों को पहले अपने आस-पास के जगहों में घुमन के लिए जाना चाहिए. इसके लिए लोगों को बाहर के बजाय अपने शहर में घुमन के जगह को एक्सप्लोर करना चाहिए. झारखंड में एक ऐसी जगह है जो की मिनी उत्तराखंड के नाम से जाना जाता है. झारखंड के टूरिस्ट प्लेस बहुत सारे हैं. इसलिए अब लोग यहां पर घूमने के लिए भी आते हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन सी हैं वो जगह जिसे इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 

कौन सी है वो जगह

झारखंड में मिनी उत्तराखंड के नाम से जिस जगह को जाना जाता है, वो है एक खूबसूरत डेस्टिनेशन झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित है. जहां जाना काफी आसान है. आपको बता दें कि इस जगह में अगर आप गर्मी के मौसम में आते हैं, तो यहां आप ठंड के कारण कांपने लगेंगे. 

यह भी पढ़ें: Travel Tips: बारिश में जा रहे हैं पिया के साथ घूमने तो जरूर रख लें साथ ये चीजें

क्यों फेमस हैं ये जगह

झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां गर्मी मॉनसून जून-जुलाई के मौसम में अपनी चरम-सीमा पर पहुंच जाता है. ऐसे में खास बात ये है कि यहां आपको एक खूबसूरत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला वाटरफॉल देखने को मिलता है, जिसका नाम ‘नारायणपुर वाटरफॉल’ है. जब इस देखेंगे तो आपको एक अलग सुकून मिलेगा. जब आप इसकी प्रकृति सुंदरता देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप उत्तराखंड कि वादियों में है. 

यह भी पढ़ें: Travel Tips: क्या आप जानते हैं दुनिया एक ऐसा देश जहां नहीं होती है रात

 कैसा है वाटरफॉल का नजारा 

वाटरफॉल के आस-पास के नजारे ऐसे है जैसे आपको ऐसा लगेगा कि आप उत्तरखड़न कि वादियों में हैं. वाटरफॉल के आसपास ऊंचे-ऊंचे पहाड़, पेड़ और बहती हुई नदियां बेहद ही खूबसूरत लगती है. यहां पर एक बेहद ही खूबसूरत और फेमस पिकनिक स्पॉट भी हैं जहां लोग अक्सर ठंड में पिकनिक मनाने जाते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version