कौन सी है वो जगह
झारखंड में मिनी उत्तराखंड के नाम से जिस जगह को जाना जाता है, वो है एक खूबसूरत डेस्टिनेशन झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित है. जहां जाना काफी आसान है. आपको बता दें कि इस जगह में अगर आप गर्मी के मौसम में आते हैं, तो यहां आप ठंड के कारण कांपने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: बारिश में जा रहे हैं पिया के साथ घूमने तो जरूर रख लें साथ ये चीजें
क्यों फेमस हैं ये जगह
झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां गर्मी मॉनसून जून-जुलाई के मौसम में अपनी चरम-सीमा पर पहुंच जाता है. ऐसे में खास बात ये है कि यहां आपको एक खूबसूरत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला वाटरफॉल देखने को मिलता है, जिसका नाम ‘नारायणपुर वाटरफॉल’ है. जब इस देखेंगे तो आपको एक अलग सुकून मिलेगा. जब आप इसकी प्रकृति सुंदरता देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप उत्तराखंड कि वादियों में है.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: क्या आप जानते हैं दुनिया एक ऐसा देश जहां नहीं होती है रात
कैसा है वाटरफॉल का नजारा
वाटरफॉल के आस-पास के नजारे ऐसे है जैसे आपको ऐसा लगेगा कि आप उत्तरखड़न कि वादियों में हैं. वाटरफॉल के आसपास ऊंचे-ऊंचे पहाड़, पेड़ और बहती हुई नदियां बेहद ही खूबसूरत लगती है. यहां पर एक बेहद ही खूबसूरत और फेमस पिकनिक स्पॉट भी हैं जहां लोग अक्सर ठंड में पिकनिक मनाने जाते हैं.