Travel Tips: माॅनसून में ट्रैवल का है प्लान, तो ध्यान में रखें ये जरूरी बातें
Travel Tips: बारिश के मौसम में घूमना सभी पसंद करते हैं. लेकिन इस मौसम में ट्रैवल के दौरान कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. आइए आपको बताते हैं बारिश के मौसम में टेंशन फ्री घूमने के कुछ टिप्स.
By Rupali Das | July 24, 2024 4:51 PM
Travel Tips: बारिश का मौसम सभी पसंद करते हैं. इस दौरान मौसम का मिजाज भी काफी सुहाना होता है. चारों ओर हरियाली और खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं. ऐसे में आपका मन भी घूमने का जरूर करता होगा. मगर बारिश का मौसम जितना मन को मोहता है, इस मौसम में उतनी ही बीमारियां भी होती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ट्रैवल टिप्स जिनको अपना कर आप बारिश में बिना बीमार हुए ट्रिप का आनंद ले सकते हैं. मॉनसून में घूमते वक्त ध्यान में रखने के लिए कुछ जरूरी सुझाव हैं:
ट्रैवलिंग में खाने को लेकर सतर्क रहें
बारिश के मौसम में स्टमक इंफेक्शन और फ्लू का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है इस कारण मॉनसून में ट्रैवल के दौरान खाने को लेकर सर्तकता बरतनी चाहिए. बारिश के दौरान जगह-जगह कीचड़ हो जाता है, ऐसे में स्ट्रीट फूड से इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. माॅनसून में ट्रैवलिंग के बीच खान-पान की साफ सफाई का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है.
लोकल पुलिस और अस्पताल का नंबर सेव रखें
बारिश के मौसम में अकसर गाड़ी खराब होने या एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में जरूरी है आप जहां घूमने जा रहे हैं, वहां के लोकल पुलिस और हॉस्पिटल का नंबर आपके फोन में सेव हो. ताकि जरूरत पड़ने पर आप तुरंत पुलिस और अस्पताल से संपर्क कर सकें.
बारिश के मौसम में कई बार एटीएम तक पहुंचने में दिक्कत और ऑनलाइन पेमेंट में नेटवर्क प्रॉब्लम हो सकती है. इसलिए जरूरी है माॅनसून में ट्रैवल के दौरान आप अपने साथ कुछ पैसे कैश जरूर रखें.
वाटर बॉडी के पास सावधानी रखें
माॅनसून में बारिश होने के कारण जलीय क्षेत्र जैसे झरने, तालाब, नदी और समंदर के आसपास फिसलन हो जाती है. ऐसे में जरूरी है आप वाटर बॉडी के पास घूमते वक्त ध्यान से चले ताकि आपका पैर ना फिसले. बारिश के दौरान झरने का पानी भी काफी बढ़ जाता है ऐसे में कोशिश करें की दूर से ही उसकी खूबसूरती निहारें. झरने के पास जाने या नहाने पर डूबने का खतरा हो सकता है.
मेडिकल किट जरूर पैक करें
बारिश के मौसम में जब भी बाहर घूमने जाएं अपने साथ मेडिकल किट जरूर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के मौसम में लोगों कोपैर फिसलने, इंफेक्शन होने जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन दिक्कतों से निजात पाने के लिए जरूरी है मेडिकल किट. आप मेडिकल किट में अपनी जरूरत की सभी दवाएं और दर्द के लिए बाम रख सकते हैं.