बिना पंजीकरण यात्रा में हो सकती है परेशानी
आप सोचिए कि आप इतनी दूर पहाड़ों के बीच मनमोहक दृश्यों को देखते हुए यात्रा कर रहे हैं , लेकिन जैसे ही आप किसी नजदीकी धाम में पहुंचते है और आपको मालूम पड़ता है कि अब इससे आगे की यात्रा आप नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अपने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है. ऐसे में आपको इन परेशानियों का करना पड़ सकता है सामना.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: चार धाम यात्रा को बनाएं आसान और सुरक्षित, साथ रखें ये स्मार्ट गैजेट्स
दर्शन से रह सकते हैं वंचित
बिना पंजीकरण के अगर आप चार धाम यात्रा के लिए निकलते हैं , तो पको दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर प्रशासन नियमों का पालन करते हुए केवल पंजीकृत यात्रियों को ही प्रवेश देगा.
आवास की समस्या
यात्रा करने के दौरान सबसे बादी समस्या यह भी है कि आपको ठहरने के लिए जगह मिलना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वहां पहली प्राथमिकता पंजीकृत यात्रियों को दी जाती है.
परिवहन में असुविधा
चार धाम यात्रा में कुछ मार्ग दुर्गम हैं और वहां परिवहन व्यवस्था सीमित है. ऐसे में जो पंजीकृत यात्री होते हैं उनके लिए वाहन ढूँढने में कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन जो भी यात्री बिना पंजीकरण के जाते हियाँ तो उने वाहन मिलने में थोड़ी परेशानी होती है.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा होने वाली है शुरू, ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
नहीं मिलेगी सरकारी सुविधा
स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन व्यवस्था और अन्य सरकारी सहायता केवल पंजीकृत यात्रियों को ही मिलती है.