Visa Free Countries: हर किसी को घूमना पसंद होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वीजा के कारण लोग घूमने का प्लान बना कर भी नहीं जा पाते है. ऐसे में विदेश की यात्रा करने में दो अहम दस्तावेज जो बहुत जरूरी होते हैन पासपोर्ट और वीजा. पासपोर्ट तो अपने देश में बन जाता है लेकिन वीजा वो देश बनाता है जहां हम जाना चाहते हैं. अक्सर वीजा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती हैं, लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि अब 58 देश ऐसे हैं जहां आप बिना वीजा के भी घूमने जा सकते हैं. हालांकि किसी देश में वीजा-फ्री ट्रेवल करनेके लिए भी जरूरी है कि आपके पास कितना मजबूत पासपोर्ट है. हेनेल पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार 2025 में भारत की पासपोर्ट रैंकिंग गिरकर 81 हो जाएगी, जिससे भारतीय को दुनिया भर के देशों में सीमित वीजा- मुक्त पहुंच मिल सकेगी. 2024 में भारत की रैंकिंग 80 थी.
संबंधित खबर
और खबरें