IRCTC Tour Package: अगर आप शिमला, मनाली और कुल्लू घूमने के प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें आपको बहुत ही किफायती दाम में इन जगहों पर टूर कराया जाएगा. इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी है. चलिए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल…
आईआरसीटीसी टूर पैकेज का नाम
शिमला, मनाली और कुल्लू के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम- Visit Shimla-Kullu-Manali with IRCTC (SEA23) है. इसकी शुरुआत 27 मार्च, 2024 से हो रही है. इस टूर पैकेज की यात्रा तिरुवनंतपुरम से होगी. यह हवाई टूर पैकेज है. 7 रात और 8 दिनों वाले इस टूर पैकेज में इन दिन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
जानें किराया
इस टूर पैकेज की शुरुआत 51,120 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर एक लोग यात्रा पर जाता है तो 67,500 रुपये देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 53,470 रुपये किराया देन होगा. वहीं तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 51,120 रुपये खर्च देना होगा. बता दें इस ट्रिप पर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 46,420 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 43,800 रुपये किराया देना होगा. जबकि 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 33,820 रुपये किराया देना होगा.
It's time for a vacation amidst the hills.
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 21, 2024
Visit #shimla–#Kullu–#Manali with IRCTC (SEA23) on 27.03.2024 from #Thiruvananthapuram
Book now on https://t.co/9ulobfRHWU
.
.
.#dekhoapnadesh #Travel #Booking #Tours #traveller #vacations #ExploreIndia #HimachalPradesh @hp_tourism… pic.twitter.com/dgf3PbNLhp
कैसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं. फिलहाल अधिक जानकारी के लिए 8287932095/8287932117/8287932082/0484-2382991पर संपर्क कर सकते हैं.
Raksha Bandhan Special: राखी पर बहनों के साथ बनानी हैं यादें, तो रांची के इन जगहों पर जाना न भूलें
बच्चे के साथ कर रहे हैं पहली बार यात्रा, तो नोट कर लें ये बातें
Travel Tips: ट्रैवल करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, सफर बनेगा याद और सुहाना
National Mountain Climbing Day: क्यों मनाया जाता है माउंटेन क्लाइंबिंग डे, जानें भारत में कहां-कहां इसे करना है बेस्ट