Wedding Destination: आधा झारखंड नहीं जनता डेस्टिनेशन वेडिंग की ये खूबसूरत जगह, जान लिया तो हो जाएंगे हैरान

Wedding Destination: कई बार लोग ये भी सोचते हैं डेसीटनेशन वेडिंग सिर्फ बड़े शहरों में ही हो सकती है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. झरखन में भी कई ऐसे जगह हैं जो कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत ही अच्छी है. आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे उन जगहों के बारे में.

By Prerna | June 9, 2025 1:18 PM
an image

Wedding Destination: शादी के सीजन में हर जगह भीड़ भाड़ देखी जाती है. ऐसे में दूल्हा और दुल्हन चाहते है कि सबकी निगाहें उनपर ही टिकी रहें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के समय में डेसीटिनेशन वेडिंग का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि शादी किसी ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर मेहमानों को भी मजा आए और दूल्हा दुल्हन को भी, क्योंकि शादी के समय में ये बहुत जरूरी होता है दूल्हा और दुल्हन हर फ़ंक्शन के बाद कुछ देर आराम करें ताकि शादी वाले दिन उनका चेहरा मुरझाया हुआ न लगे. कई बार लोग ये भी सोचते हैं डेसीटनेशन वेडिंग सिर्फ बड़े शहरों में ही हो सकती है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. झरखन में भी कई ऐसे जगह हैं जो कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत ही अच्छी है. आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे उन जगहों के बारे में. 

पतरातू रिज़ॉर्ट

झारखंड में मौजूद पतरातू घाटी सिर्फ झारखंड ही नहीं आस-पास के इलाकों में भी काफी ज्यादा फेमस है. यहां कई सारे बड़े रिज़ॉर्ट है जो कि दूल्हा दुल्हन दोनों के मेहमानों के ठहरने के लिए बेहद ही अच्छी जगह है. इसमें लोग शादी कि सारी रस्मों को बहुत ही अच्छे से इन्जॉय कर सकते हैं. इतना ही नहीं शादी के लिहाज से ये जगह बहुत ही बड़ी और बहुत अच्छी जगह है.

यह भी पढ़ें: Travel Tips: जब समुद्र खुद रास्ता देता है, दक्षिण कोरिया का जींदो मिरेकल 

कांके रिज़ॉर्ट

रांची शहर से कुछ दूरी पर कांके रिज़ॉर्ट मौजूद है जो कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिहाज से बहुत ही अच्छी जगह है. इस जगह से सूरज के उगते और डूबते हुए नजारे मन को मोह लेने वाला होता है. इस जगह पर दूल्हा और दुल्हन दोनों ही काफी अच्छी तस्वीरें खिंचवां सकते हैं. इसके साथ ही यहां मेहमानों के ठरने के लिए भी काफी अच्छी जगह है. यही वजह है कि इस जगह को लोग खूब पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Travel Tips: शहर के शोर से दूर अहमदाबाद के ये खूबसूरत नजारे एक बार देख लें तो हो जाएंगे दीवाने

द रॉयल रेट्रीट

रांची शहर के बीचों-बीच मौजूद हैं रॉयल रेट्रीट इस रिसॉर्ट का सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है इसका बगीचा. यहां शादी करने के लिए लोग बहुत पहले से बुकिंग करते हैं. दूल्हा और दुल्हन के लिए अलग से स्वीट भी हैं जहां शादी के बाद लोग फोटोशूट भी करवाते हैं और मेहमानों के ठहरने के लिए बहुत ही बढ़िया जगह है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version