World Largest Quran: दुनिया की सबसे बड़ी कुरान कहां है, जानें कितने साल लगे थे बनाने में
World Largest Quran: इस्लाम को मानने वाले लोगों के लिए सबसे पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने को रमजान कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी कुरान कहीं और नहीं बल्कि हमारे भारत में है. चलिए जानते हैं किस शहर में है दुनिया की सबसे बड़ी कुरान.
By Shweta Pandey | March 18, 2024 2:23 PM
World Largest Quran: हिंदू धर्म में गीता, रामायण और मुस्लिम समुदाय में कुरान को पढ़ा जाता है. ये दोनों उपदेश अलग-अलग मान्यताओं पर आधारित है. इस समय इस्लाम को मानने वाले लोगों के लिए सबसे पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने को रमजान कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी कुरान कहीं और नहीं बल्कि हमारे भारत में है. चलिए जानते हैं किस शहर में है दुनिया की सबसे बड़ी कुरान.
दुनिया की सबसे बड़ी कुरान कहां है?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर भारत के किस शहर में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान है तो आपको बता दें राजस्थान के शहर जयपुर में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान है. जी हां इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं.
किसने बनाया था दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को?
दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को मौलाना जमील अहमद ने बनाया था. इसे बनाने में करीब 2 साल लग गए थे.
कैसा दिखती है कुरान
दुनिया की सबसे बड़ी कुरान बहुतही सुंदर दिखता है. इसके हर पन्ने पर अलग-अलग तरह की फूलों की नक्काशी की गई है. इतना ही नहीं इस कुरान को लिखने में जिस स्याही का इस्तेमाल किया गया है उसे जर्मन से मंगाया गया था. इस कुरान को उठाने के लिए कम से कम 25 लोगों की जरूरत होती है.
सिर्फ इसका एक पन्ना पलटने के लिए दो आदमी की जरूरत होती है. दुनिया की सबसे बड़ी कुरान 64 पन्नों की है जो 32 वर्ग हैं. इस कुरान की लंबाई करीब 10.5 मीटर और चौड़ाई 7.6 फीट है. जो दिखने में ना सिर्फ विशाल है बल्कि बहुत ही अधिक सुंदर भी है. इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर इसे देखने के लिए कहां-कहां से लोग आते हैं. बता दें कि रजमान के महीने में सबसे अधिक लोग इस कुरान को देखने के लिए जयपुर आते हैं.