जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की लड़की को शादी के बाद कहा गया, सफेद तौलिये पर VIRGINITY TEST के लिए…

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी-लिखी और जर्मन भाषा में बीए मानसी चड्ढा ने अपने जीवन की एक कहानी शेयर की जिसके बाद लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. उनकी कहानी से प्रभावित होकर स्वाति मिश्रा लिखती हैं- आप एक मजबूत इरादों वाली महिला हैं. मेरा ऐसा मानना है कि अगर किसी लड़की को वर्जिनिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 11:02 AM
feature

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी-लिखी और जर्मन भाषा में बीए मानसी चड्ढा ने अपने जीवन की एक कहानी शेयर की जिसके बाद लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. उनकी कहानी से प्रभावित होकर स्वाति मिश्रा लिखती हैं- आप एक मजबूत इरादों वाली महिला हैं. मेरा ऐसा मानना है कि अगर किसी लड़की को वर्जिनिटी टेस्ट के लिए बोला जाये तो उसे सफेद कंबल उनके मुंह पर मारना चाहिए और वहां से निकल जाना चाहिए. उसे सीधा मीडिया के पास जाना चाहिए और अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.स्वाति मिश्रा का कहना है भारत में स्त्री और पुरुष दोनों को आत्मसम्मान की रक्षा के लिए कुछ शिक्षा दी जानी चाहिए. इसके अभाव में हम उन्हीं चीजों को ढो रहे हैं, जो पुराने समय से हमारे साथ हैं. तुमने इतना मजबूत कदम उठाया, तुम्हें ढेर सारा प्यारा.

यह चंद रियेक्शन हैं, मानसी चड्डा की कहानी पर, जिसे पढ़कर आपका भी दिल भर आयेगा. मानसी ने अपनी कहानी http://womeniaworld.com/ पर शेयर की है. मानसी चड्ढा की कहानी हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

महिलाओं की कंपनी ‘साथी’ ने केले के फाइबर से बनाया ‘सैनेटरी पैड’, झारखंड में मुफ्त हो रहा वितरण

क्रूर होती जा रही मानव तस्करी : अभाव में जी रही लड़कियों को इटली में बेच रहे तस्कर

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version