अवसाद के कारण महिलाओं में बढ़ गया है मौत का खतरा : शोध

टोरंटो : महिलाओं में अवसाद के कारण मौत का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस अवसाद के पीछे सामाजिक भूमिकाओं में बदलाव और कई जिम्मेदारियां निभाने का दबाव है. यह निष्कर्ष एक नये शोध के बाद सामने आया है.इस शोध में 3,410 वयस्कों की 60 साल की मानसिक सेहत के डाटा को देखा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 4:41 PM
an image


टोरंटो :
महिलाओं में अवसाद के कारण मौत का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस अवसाद के पीछे सामाजिक भूमिकाओं में बदलाव और कई जिम्मेदारियां निभाने का दबाव है. यह निष्कर्ष एक नये शोध के बाद सामने आया है.इस शोध में 3,410 वयस्कों की 60 साल की मानसिक सेहत के डाटा को देखा गया. इन 60 वर्षों को तीन समयावधि में बांटा गया (वर्ष 1952 से 1967, 1968-1990 और 1991-2011). शोधकर्ताओं ने पाया कि सभी अवधि के आंकड़े दर्शाते हैं कि हर दशक में पुरुषों में अवसाद और उससे पैदा होने वाले मौत के खतरे का संबंध रहा है जबकि महिलाओं में यह स्थिति 1990 के दशक की शुरुआत में उभरने लगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version