पाक में अब भी जारी है झूठी शान के नाम पर महिलाओं की हत्या

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर हत्याओं पर रोक लगाने के लिए लागू किये गये कानून को एक वर्ष हो गया है. लेकिन अब तक इस अत्यंत रूढ़िवादी देश में युवतियों की उनके रिश्तेदारों द्वारा हत्या किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.... पाकिस्तान की कंदील बलोच की पिछले साल जुलाई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 7:53 AM
an image

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर हत्याओं पर रोक लगाने के लिए लागू किये गये कानून को एक वर्ष हो गया है. लेकिन अब तक इस अत्यंत रूढ़िवादी देश में युवतियों की उनके रिश्तेदारों द्वारा हत्या किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

पाकिस्तान की कंदील बलोच की पिछले साल जुलाई में उसके भाई द्वारा हत्या के बाद इससे जुड़े कानूनों की खामियों को दुरस्त करने की मांग को बल मिला था. उसके तीन माह बाद उस बहु-प्रतीक्षित विधेयक को पारित कर दिया गया, जिसकी महिला अधिकार संगठनों ने सराहना की. हालांकि एक साल बाद वकीलों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में झूठी शान के नाम पर हत्या का सिलसिला बहुत भयावह प्रतीत हो रहा है.

इस साल हुई 280 महिलाओं की हत्या

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक अक्तूबर 2016 से इस साल जून तक ऐसी 280 हत्याएं हुईं. हालांकि ऐसा माना जाता है कि यह आंकड़ा कम करके आंका गया है और अधूरा है. औरत फाउंडेशन के लिए काम करने वाली अधिवक्ता बेनजीर जातोई ने कहा, कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, वास्तव में कानून पारित किये जाने के बाद पेशावर हाइकोर्ट एक व्यक्ति को दो बार झूठी शान से जुड़े अपराधों में दोषमुक्त कर चुका है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version