रांची : 2019 की विदाई और 2020 के स्वागत के लिए तैयार हो जाइये. राजधानी के होटलों व क्लबों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. लोगों को झुमाने के लिए कहीं रसियन डांसर मौजूद रहेंगी, तो कहीं डीजे रिमिक्स और डांस माहौल में चार चांद लगायेंगे. बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर भी अपनी गायकी से इस रंगीन शाम को हसीन बनायेंगे. कुल मिला कर 31 दिसंबर की नाइट में नॉन स्टाॅप मस्ती होगी. बड़े होटलों के अलावा क्लब व अन्य जगहों पर भी 31 दिसंबर की रात कई कार्यक्रम होंगे. इस रंगीन शाम में अनब्रेकिंग म्यूजिक, मस्ती संग नववर्ष 2020 का स्वागत करना चाहते हैं तो टिकट लेकर शरीक हो सकते हैं. इन जगहों पर मस्ती के साथ आपके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था होगी. यानी लाउड म्यूजिक पर मस्ती के साथ ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे. शाम से शुरू होनेवाला कार्यक्रम देर रात तक चलेगा. राजेश कुमार की रिपोर्ट.
होटल रेडिशन ब्लू
31 दिसंबर की रात को होटल रेडिशन ब्लू में ‘शुभ आरंभ 2020’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. टाइम क्राफ्ट्ज की ओर से हो रहे कार्यक्रम में लाइव सिंगिंग विद लाइव बैंड के साथ डीजे पर डांस और मस्ती होगी. कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होगा. इसमें इंडियन आइडल फेम व बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर भारती गुप्ता, शुभांकर गुहा, यश अग्रवाल अपने बैंड व गीतों से दर्शकों को झुमायेंगे. साथ में डांस ग्रुप, डीजे एंड रैप का भी संगम होगा. एंकर और सिंगर सुमित, एंकर और डांसर प्रतिभा सिंह, प्लेबैक सिंगर यश अग्रवाल भी अपने परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगे. 31 दिसंबर के कार्यक्रम में आनेवाले लोगों के लिए रेडिशन ब्लू में अनलिमिटेड स्नैक्स, डिनर एवं अनलिमिटेड कॉकटेल का इंतजाम किया गया है. रेडियाे धूम इस कार्यक्रम में रेडियाे पार्टनर की भूमिका निभायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें