इस साल दान-पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा. 15 को प्रातः 07 बजकर 54 मिनट से भगवान भास्कर मकर राशि मे प्रवेश कर जाएंगे. इसलिए मकर संक्रांति का खिचड़ी का प्रसिद्ध पर्व इसी दिन ही मनाया जाएगा. मकर संक्रांति का पर्व देश में तो मनेगा ही लेकिन इसकी खुशबू विदेशों में भी नजर आएगी. जी हां , भारत के लोग जो विदेशों में रहते हैं उनके यहां इस त्योहार को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आइए आपको कुछ लोगों की तैयारियों के बारे में बताते हैं…
लंदन में भी भारतीय अंदाज में मनाते हैं संक्रांति
लंदन में रह कर भी हम मकर संक्रांति सहित सारे पर्व-त्योहार भारतीय अंदाज में ही मनाते हैं. यहां की एशियाई दुकानों में सारे जरूरी सामान मिल जाते हैं. हम मकर संक्रांति पर परिवार के हर सदस्य की तरफ से खिचड़ी तिल, गुड़, घी का दान करते हैं. हालांकि यहां गरीबों को यह खुले तौर से दान देना संभव नहीं, तो फूड पैकेट्स बना कर मंदिर या गुरुद्वारे में दे आते हैं. वहां लंगर तथा भंडारे में उनका उपयोग कर लिया जाता है. स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिरों तथा सामुदायिक स्थलों में पारंपरिक आयोजन किये जाते हैं, जिनमें कोई भी भाग ले सकता है.
शिखा वार्षणेय, लेखिका एवं स्वतंत्र पत्रकार, लंदन
निवासी : रानीखेत, उत्तराखंड
संबंधित खबर
और खबरें