गर्मी की अपेक्षा सर्दी में जन्‍मे बच्‍चों का विकास होता है जल्‍दी

एक नए अध्‍ययन के अनुसार यह दावा किया गया कि सर्दी में जन्‍में बच्‍चे गर्मियों में जन्‍में बच्‍चों की अपेक्षा हाथ पावं चलाने में तेज होते है. वे पहले जमीन में रेंगने लगते है, जबकि गर्मी में पैदा हुए बच्‍चे इसमें थोडा वक्‍त लगाते है. माना जा रहा है कि उनका विकास जल्‍दी होता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 12:37 PM
an image

एक नए अध्‍ययन के अनुसार यह दावा किया गया कि सर्दी में जन्‍में बच्‍चे गर्मियों में जन्‍में बच्‍चों की अपेक्षा हाथ पावं चलाने में तेज होते है. वे पहले जमीन में रेंगने लगते है, जबकि गर्मी में पैदा हुए बच्‍चे इसमें थोडा वक्‍त लगाते है. माना जा रहा है कि उनका विकास जल्‍दी होता है और वे पहले चलने लगते है.

हैफा विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधान के द्वारा एक बच्चे के जन्म के मौसम को लेकर जीवन के पहले वर्ष के दौरान बच्‍चे के विकास को दिखाया है. साथ ही बच्‍चों पर मौसम के प्रभाव को भी बताया है.

इस अध्‍ययन के दौरान 47 स्‍वस्‍थ बच्‍चों के दो ग्रुप बनाये गये. पहले ग्रुप में उन बच्‍चों को शामिल किया गया जो गर्मी में पैदा हुए. इसमें 16 बच्‍चों को रखा गया जो जून से नवंबर के महीने में पैदा हुए थे. दूसरे ग्रुप में दिसंबर से मई महीने के 31 बच्‍चों को शामिल किया जो सर्दी में पैदा हुए थे.

सात महीने के अध्‍ययन के दौरान बच्‍चों के माता-पिता को यह हिदायत दी गई कि वह बच्‍चे के हरेक मूवमेंट पर ध्‍यान दें. एआईएमएस के अनुसार सर्दियों में पैदा हुए बच्‍चों का शारीरीक विकास पहले हुआ. वे गर्मी में पैदा हुए बच्‍चों की अपेक्षा सर्दी में पैदा हुए बच्‍चे जमीन पर रेंगते नजर आए.

शोधकर्ताओं के अनुसार बच्‍चों के उपर पडने वाले मौसम के प्रभाव को दिखाया गया. मौसम एक खिडकी की तरह होता है जो बच्‍चों के विकास को बढावा देता है. स्‍थानीय जलवायु भी बच्‍चों के विकास पर प्रभाव डालते है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version