करवा चौथ आने को है. महिलाओं के तरफ से इस प्रेम के पर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी होगी. करवा चौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए उनके पति के प्रति अटूट प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार है. पूर्णिमा के चौथे दिन कार्तिक के महीने में मनाये जाने वाले इस पर्व की धर्मिक आस्था बहुत है. यह मुख्य रूप से उत्तर और पश्चिम भारत में मनाया जाने वाला त्योहार है. महिलाओं के लिए तो खासकर यह त्योहार बहुत स्पेश्ाल होता है. पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर सजी संवरी दुल्हन के रूप में पूजा में अपने पति की लंबी उम्र की कामना करना और फिर चांद की पूजा करके छलनी के सहारे अपने पति का मुखरा देखना. सच में किसी फिल्मी सीन की याद दिला देता है. तो क्यों ना इस करवा चौथ फिल्मी हिरोइनों की तरह आप भी ग्लैमरस दिखें. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स जो आपको इस करवा चौथ ट्रेंडी और ग्लैमरस दिखने में मदद करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें