Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनीं कियारा आडवाणी!

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Live Updates: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फाइनली ये दिन आ गया है. सिद्धार्थ और कियारा राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सात फेरे लेने जा रहे है. उनके शादी के फंक्शन पूरे हो गए है. आज हल्दी के बाद कपल सात फेरे लेंगे. कपल की शादी में शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, ईशा अंबानी, मीरा राजपूत जैसे मेहमान शामिल हुए है. शादी से जुड़े सभी अपडेट्स यहां देखें...

By Divya Keshri | February 7, 2023 5:35 PM
feature

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 2 बजे से 4 बजे के बीच में फेरे लेंगे. दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. गेस्ट पहुंच चुके हैं और हर किसी को बस अब दुल्हा-दुल्हन का इंतजार है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा व्यंजन परोसे जाएंगे. बता दें कि कपल आज अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लेने वाले है.

आज हमेशा के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी एक हो जाएंगे. एक लंबे इंतजार के बाद कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने जा रहे है. अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में कपल सात फेरे लेंगे.

यह जोड़ा आज सूर्यगढ़ के कोर्टयार्ड में वेलकम लंच का आयोजन करेगा, इसके बाद शाम को सनसेट पैटियो में संगीत समारोह होगा. कल, जो शादी का दिन है, दो प्रकार की हवेली में हल्दी की रस्म होगी, उसके बाद बावड़ी में एक दिन की शादी होगी. शादी के बाद रिसेप्शन का सेलिब्रेशन लॉन में आयोजित किए जाने की उम्मीद है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा और सिद्धार्थ 12 फरवरी को मुंबई में शादी का रिसेप्शन देंगे, और वे मीडिया को मेहमानों के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे.

कियारा-सिड की शादी पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए शेरशाह के निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला ने पिंकविला को बताया, “मैं रियल में सिद्धार्थ और कियारा के लिए बहुत खुश हूं. वे अद्भुत लोग हैं, और मुझे खुशी है कि शेरशाह की रील लाइफ जोड़ी असल जिंदगी में शादी कर रही है. मुझे यकीन है कि विक्रम (बत्रा) भी ऊपर से उन्हें आशीर्वाद दे रहे होंगे.”

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि जब दोनों शादी के बाद सूर्यगढ़ से लौटेंगे तो उन्हें कई सारे रस्में निभानी है. कपल को पंजाबी और सिंधी परिवारों के रीति-रिवाज निभाने है. इसके अलावा कपल के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट भी है, जिन्हें लेकर वो बिजी चल रहे है. वहीं, ऐसी चर्चा भी है कि कपल हनीमून के लिए मालदीव जा सकते है. हालांकि ऐसा कुछ तय नहीं है.

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर ने पिछले साल कॉफी विद करण में शिरकत की थी. कियारा की शादी को लेकर करण जौहर ने कहा था कि जब भी शादी होगी वो और शाहिद डोला रे डोला पर डांस करेंगे. क्या वाकई दोनों साथ में डांस करेंगे, यह देखना बाकी है.

पहले रिपोर्टों में बताया गया था कि सिद्धार्थ-कियारा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे. कुछ नई रिपोर्टों की मानें तो शादी 7 फरवरी को है.

शनिवार की रात जब सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की मां रिम्मा मल्होत्रा ​​से पैपराजी ने बात की. पैपराजी ने उनसे पूछा कि, बहू कियारा का परिवार में स्वागत करने के लिए कितनी उत्साहित है. इसपर उन्होंने कहा, बहुत उत्साहित है.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी अपनी बहन के संगीत समारोह में स्पेशल गीत गाएंगे. मिशाल एक रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर है. इस खास दिन पर दूल्हा-दुल्हन भी परफॉर्म करेंगे.

रविवार को फिल्म निर्माता करण जौहर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. करण कियारा- सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके है. बता दें कि करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा दोनों के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है.

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सलमान खान, कियारा- सिद्धार्थ की शादी में शामिल होंगे. एक सूत्र ने टाइम्स नाउ डिजिटल को बताया कि सलमान दोनों के काफी करीब है और इस वजह से वो शादी में शामिल होंगे.

जुलाई 2021 में कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके दोस्तों और परिवार को उनका जन्मदिन मनाते देखा जा सकता है. सिद्धार्थ को उस वीडियो में कुछ देर के लिए देखा गया. जिसके बाद ऐसा माना जाने लगा कि दोनों के बीच गुप्त रूप से कुछ तो चल रहा है.

दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करें , तो सिद्धार्थ और कियारा की कहानी फिल्म ”लस्ट स्टोरी” की रैप अप पार्टी के दौरान शुरू हुई थी. इसके बाद सिड और कियारा ने साथ में फिल्म ”शेहशाह” में काम किया था और दोनों धीरे-धीरे करीब आने लगे थे. अब कथित तौर से चार साल तक डेटिंग करने के बाद छह फरवरी को दोनों शादी करने जा रहे हैं.

सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत और वरुण धवन स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी शामिल होंगे. उनकी शादी में करीब 100-150 लोग शामिल होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की मेहंदी की रस्म होगी. लोकप्रिय मेहंदी कलाकार वीना नागदा शुक्रवार को ही राजस्थान पहुंच चुकी है. आज कियारा के हाथ पर सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगेगी. आज दोपहर या शाम को ये फंक्शन होगा. इसके अलावा आज संगीत समारोह भी है.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी शादी में शामिल हो सकते है. रोहित हैदराबाद में भी शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह समय निकालेंगे और अपने अच्छे दोस्त सिद्धार्थ की शादी में शामिल होंगे.

राजस्थान में भव्य शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी दिल्ली में एक रिसेप्शन करेंगे. जिसके बाद कपल अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए मुंबई में एक और रिसेप्शन देने का प्लान बना रहे है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं. उनकी मां ने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि कियारा आडवाणी को अपनी बहू के रूप में पाकर काफी खुश हूं. उन्होंने ये भी कहा कि शादी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी में बस कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में दोनों कपल सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं. वेडिंग वेन्यू पर नो-फोन पॉलिसी और मेहमानों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी अपनी शादी के लिए परिवार संग जैसलमेर के लिए रवाना हो चुकी हैं. जबकि कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा 5 फरवरी को मुंबई से राजस्थान जाएंगे.

सिद्धार्थ और कियारा के संगीत सेलिब्रेशन में फैमिली मेंबर्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी की है. उनकी फैमिली काला चश्मा, बिजली, रंगीसारी, डिस्को दीवाने और नचने दे सारे गानों पर परफॉर्म करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, यह जोड़ी कितनी शानदार है… फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कभी हमें सच्चा प्यार देखने को मिलता है… वे एक साथ डिवाइन लगते हैं. साथ ही उन्होंने बुरी नजर नहीं लगने वाला इमोजी भी लगाया है.

दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर काफी बज है. अमेजन प्राइम वीडियो ने दोनों की एक तसवीर पोस्ट की है, जो फिल्म शेरशाह से ली गई है. इस तसवीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खबरें तेज हो गई कि कपल अपनी शादी की डॉक्युमेंट्री ओटीटी को बेच दिए है. हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और इसके पीछे का सच बताते है. एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, “सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की फिल्म के अधिकार ओटीटी को नहीं बेचे हैं. यह शेरशाह जोड़े के लिए सिर्फ एक प्रशंसा पोस्ट है और इससे ज्यादा कुछ नहीं.” बता दें कि 6 फरवरी को सात फेरे लेने वाले है.

सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर में शादी के बाद अपने उद्योग मित्रों और सहयोगियों के लिए मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे.

सिद्धार्थ और कियारा की धमाकेदार शादी राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. महल किसी सपने से कम नहीं है. फाइव स्टार होटल हर तरफ रॉयल टच देता है. बताया जा रहा है कि जिस कमरे को शादी के लिए बुक किया गया है, उसके एक रात का किराया 1 लाख 30 हजार रुपये है.

कुछ दिनों पहले कियारा को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया था. ऐसा कहा गया था कि वो अपने लहंगे के फिटिंग के लिए वहां गई थी. इस बारे में जब मनीष से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के मेहमान कथित तौर पर 3 फरवरी से ही जैसलमेर में आने लगे है. कपल ने मेहमानों के लिए मजेदार गतिविधियों के लिए एक डेजर्ट सफारी टूर और फूड स्टॉल की व्यवस्था की है. उन्होंने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए उपहार के रूप में एक स्पा वाउचर भी शामिल किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा की शादी में कड़ी सिक्योरिटी होगी. शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन को शादी में सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल के जिम्मा दिया गया है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रैंड वेडिंग में उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे. शादी में शाहिद कपूर, मीरा कपूर, करण जौहर, रोहित शेट्टी, वरुण धवन जैसे कुछ बी-टाउन दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. कपल ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है. बॉलीवुड मेहंदी कलाकार वीना नागदा मेहंदी के लिए राजस्थान पहुंच चुकी है. उन्होंने अपनी एक तसवीर पोस्ट कर लिखा था कि वो राजस्थान जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version