लाइव अपडेट
गिरिडीह के मुस्लिम बाजार में हाई वोल्टेज बिजली की तार गिरी
गिरिडीह शहर के मुस्लिम बाजार में मंगलवार की दोपहर करीब 3.30 बजे अचानक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट कर बीच सड़क पर गिर गयी. इस घटना के बाद इलाके में अपरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाने लगे. करीब 10 से 15 मिनट तक मुस्लिम बाजार में अफरा - तफरी का माहौल उत्पन्न रहा.
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की बिगड़ी तबीयत
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष संतोष सिंह की तबीयत बिगड़ गयी. आनन फ़ानन में उन्हें अस्पताल ले ज़ाया गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद चिकित्सकों ने उनका सिटी स्कैन समेत अन्य जांच करायी. जांच में निकली रिपोर्ट के आधार पर उन्हें चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है. जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार है. इधर ज़िलाध्यक्ष की तबीयत ख़राब होने की सूचना पर वरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, कुमार गौरव ऊफ सोनू, नवीन सिंह, जय प्रकाश चौहान, पप्पू पासवान व सबीर अली समेत उनके आवास पहुंचे और ज़िलाध्यक्ष अध्यक्ष का हाल-चाल जाना व जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
पलामू लोकसभा से बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
मंगलवार को पलामू लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी कामेश्वर बैठा ने नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की सामंती नीतियों के साथ उनका हमेशा लड़ाई लड़ी है. यह लड़ाई संविधान बचाने की भी लड़ाई है.
Jharkhand Budget 2025: झारखंड बजट पेश, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने क्या बड़ा ऐलान किया?
Jharkhand Assembly Election 2024 Live: झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को मतगणना
PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी झारखंड दौरे पर, देश को दी अरबों की सौगात
Apple iPhone 16 Launched: AI पावर और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए नये आईफोन्स, जानिए कितनी है कीमत