Home local-news बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

0
बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

खूंटी.

जिले में बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सघन कार्रवाई शुरू की गयी है. इसके तहत शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में अड़की थाना क्षेत्र में बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया. इसके तहत नारद और करकरी नदी स्थित बालू घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गीतिलबेड़ा-कडरूडीह से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. खनन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर अड़की थाना को सुपुर्द कर दिया है. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में अवैध बालू खनन तथा परिवहन होने नहीं दिया जायेगा. इसको लेकर नियमित रूप से विभिन्न बालू घाटों में छापेमारी की जा रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 160 बालू लदा वाहन जब्त किया गया है. वहीं 201 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 19 वाहनों के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत वनवाद भी दर्ज किया गया है. मौके पर खान निरीक्षक पिंटू कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version