Home बिहार कटिहार शीशाबाडी़ में पशु बांझपन निवारण शिविर का हुआ आयोजन

शीशाबाडी़ में पशु बांझपन निवारण शिविर का हुआ आयोजन

0
शीशाबाडी़ में पशु बांझपन निवारण शिविर का हुआ आयोजन

हसनगंज प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत की शीशाबाड़ी गांव में पशु एवं मत्स्य संसाधन विकाग की ओर से एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन हुआ. शुक्रवार को शिविर की अध्यक्षता रौतारा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील डॉ प्रकाश सिंह बादल ने की. पंचायत समिति प्रतिनिधि बबलू मिश्रा व मनोज चौहान ने बताया कि सरकार का यह सराहनीय कदम है. शिविर से पशुपालकों को बांझपन सहित कई रोगों व बचाव की जानकारी मिलेगी. पशु बांझपन के कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. बांझपन का शिकार होने पर पशु गर्भधारण नहीं कर पाती है. इससे पशुपालकों को परेशानी होती है. डॉ रामप्रकाश सिंह बादल ने बताया कि पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान ने पशुओं में व्याप्त बांझपन को दूर करने, प्रत्येक तीन महीने पर कीड़े मारने की दवा व प्रत्येक तीन महीने पर लिवर टॉनिक, कैल्शियम व मिक्सर मिनरल देने के साथ साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने की बात कही है. शिविर में पशु चिकित्सकों ने सैकड़ों पशुओं का उपचार करने के साथ-साथ कई प्रकार की दवा पशुपालकों के बीच वितरण किया. इस अवसर पर पशुपालक व किसान सहित पशु स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version