Home local-news Giridih News :बड़ा चौक में भव्य झांकियों ने मोहा मन

Giridih News :बड़ा चौक में भव्य झांकियों ने मोहा मन

0
Giridih News :बड़ा चौक में भव्य झांकियों ने मोहा मन

रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर का बड़ाचौक भक्ति, आस्था और शौर्य के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया. अखाड़ा कमेटियों की ओर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल विभिन्न झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. भगवान परशुराम, भगवान नरसिम्हा, शिवलिंग, हनुमान जी, रावण, घोड़े के साथ सजे रथ और मां काली के स्वरूप समेत अन्य झाकियां खास आकर्षण का केंद्र रहे. इन झांकियों को देख श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया. भगवान परशुराम की वीर मुद्रा, नरसिम्हा अवतार में हिरण्यकश्यप वध की झांकी, शिवलिंग की आभा और रावण के रौद्र रूप ने दर्शकों को पौराणिक काल की अनुभूति कराई. वहीं मां काली के रौद्र और शक्तिशाली स्वरूप ने लोगों को शक्ति और साहस का संदेश दिया. घोड़े के साथ सजे भव्य रथ ने शोभायात्रा की भव्यता को और बढ़ा दिया. हनुमान जी की झांकी में बजरंगबली की शक्ति और भक्ति का सुंदर समावेश देखने को मिला. इन सभी झांकियों ने न केवल धार्मिक आस्था को जागृत किया, बल्कि सांस्कृतिक परंपरा की भी झलक प्रस्तुत की. बड़ाचौक में जुटी भारी भीड़ ने इन झांकियों की खूब सराहना की और आयोजन को ऐतिहासिक बताया. रामनवमी पर निकली इन झांकियों ने गिरिडीह में आस्था, एकता और संस्कृति की अनूठी मिसाल पेश की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version