
रामनवमी के अवसर पर प्रभात खबर की ओर से हनुमान चालीसा और शरबत का वितरण किया गया. अखबार की ओर से रविवार को पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के पास वितरण काउंटर लगाया गया था. रविवार के अलसुबह दो बजे से ही चालीसा वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था. वहीं सुबह छह बजे से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच शरबत का वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया. इसके अलावा भक्तों को लिए स्वच्छ जल की भी व्यवस्था की गयी थी. वितरण कार्यक्रम दोपहर दो बजे तक किया गया. इस दौरान करीब हजारों लोगों ने प्रभात खबर की इस सुविधा का लाभ उठाया. अखबार के इस कार्यक्रम में त्रिषिद्धा आयुर्वेदा के डॉ आंजयेयम और राजेंद्र पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ कन्हैया प्रसाद और प्रिंसिपल डॉ सुधा सिन्हा ने सहयोग दिया. पटना जंक्शन के अलावा पटना सिटी स्थित जल्ला हनुमान मंदिर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर एवं आशियाना दीघा रोड के कई मंदिरों में हनुमान चालीसा और शरबत का वितरण किया गया. त्रिषिद्धा आयुर्वेदा के डॉ आंजयेयम स्वयं भक्तों के बीच जाकर चालीसा का वितरण कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है