Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की दूसरी पुण्यतिथि मनी

Bokaro News : पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की दूसरी पुण्यतिथि मनी

0
Bokaro News : पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की दूसरी पुण्यतिथि मनी

फुसरो नगर. पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो की दूसरी पुण्यतिथि रविवार को चंद्रपुरा प्रखंड के सिंगारी मोड़ स्थित बीएड कॉलेज मैदान में बने समाधि स्थल में मनायी गयी. पुण्यतिथि समारोह में राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो व सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो, कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व मंत्री बेबी देवी व जलेश्वर महतो, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह समेत कई लोग पहुंचे. समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. डुमरी, नावाडीह, चंद्रपुरा, बेरमो आदि प्रखंडों से काफी संख्या में लोग पहुंचे. कई क्षेत्रों से लोग जुलूस लेकर पहुंचे.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो जननेता थे. उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहेंगे. उनके संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो पार्टी की सबसे मजबूत आवाज थे. उनके पुत्र अखिलेश महतो को विधानसभा पहुंचाने का संकल्प लें. जगरनाथ महतो ने 60 हजार पारा शिक्षकों के सिर पर छतरी लगायी. 80 हजार रसोइयों व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिकाओं के मामलों का समाधान कराया था. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि स्व महतो 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति के हिमायती रहे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की शपथ लें. लेकिन दुख की बात है कि नौजवान दिग्भ्रमित हो रहे हैं. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो सिर्फ एक नाम नहीं, एक सोच थे. डुमरी की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किया. जिस नावाडीह-चंद्रपुरा के लिए दिन-रात लगे रहते थे, वहीं पूर्व मंत्री पिछड़ गयीं. अपने लाेग विश्वासघात करते हैं तो सबसे अधिक तकलीफ होती है. स्व जगरनाथ महतो के काम को याद दिलायें तथा चार साल बाद अखिलेश महतो को विधानसभा भेजे. बेरमो में भी कुमार जयमंगल को वोट जगरनाथ महतो के परिवार के बदौलत मिलता है. जलेश्वर महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो संघर्ष का दूसरा नाम थे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लें. अनुपमा सिंह ने कहा कि डुमरी स्व. जगरनाथ महतो जी का है. वर्ष 2029 में पुन: उनका साथ देकर डुमरी सीट को वापस देना है. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. डुमरी का विकास थम सा गया है.

स्व जगरनाथ महतो के पुत्र झामुमो नेता अखिलेश महतो ने कहा कि चुनाव के समय युवाओं को भ्रमित किया गया. कहा था कोई सुविधा नही लेंगे. चुनाव जीतते ही सारी सुविधाएं माननीय लेने लगे. झूठ बोल कर जीत हासिल की. अभी चार साल मजबूती के साथ लड़ेंगे. एक लाख मतों से हरा कर वापस भेजेंगे.

कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी, जिला सचिव मुकेश कुमार महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, पूर्व जिला सचिव जयनारायण महतो, प्रमुख पूनम देवी, नावाडीह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम, चंद्रपुरा अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, डुमरी अध्यक्ष राजकुमार महतो, झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, बैजनाथ महतो, जयलाल महतो, लोकेश्वर महतो, बरकत अली, मो शमीद, राजकुमार पांडेय, मदन महतो, भोलू खान, दीपक महतो, महताब, मुखिया मंजू देवी, जयनाथ महतो, विश्वनाथ महतो, निरंजन महतो, रामप्रसाद महतो, राजू महतो, भुनेश्वर महतो, सुनील टुडू, राजकिशोर पूरी, विजय गिरि, गणेश वर्णवाल, प्रदीप महतो, प्रभाकर महतो, दिवाकर महतो, जगदीश महतो, गोविंद रजक, कांग्रेस नेता प्रभुदयाल सिंह, संतन सिंह, टुल्लू सिंह, मंटू महथा, इमरान अंसारी, आजसू नेता नवीन महतो, उमाशंकर महतो, मनोज कुमार दास , भरत महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

पांच दिवसीय स्मृति मेला भी शुरू

इस अवसर पर पांच दिवसीय स्मृति मेला भी शुरू हुआ. यहां अगले पांच दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. सात अप्रैल को संथाली सांस्कृतिक, आठ अप्रैल को कव्वाली, नौ अप्रैल को नागपुरी व खोरठा लोकगीत तथा दस अप्रैल को झूमर कार्यक्रम होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version