
प्रतिनिधि, पिपरवार.
मॉनसून आते ही ग्रामीण इलाकों में आवागमन कठिन हो गया है. लगातार चार दिनों तक भारी बारिश में ही हफुआ-बुंडू मार्ग पर डायवर्सन बह गया. इससे बुंडू, बटुका, किरिगड़ा, पताल आदि गांवों का केरेडारी प्रखंड कार्यालय से संपर्क टूट गया है. बुंडू से हजारीबाग व रांची जानेवाली बसों सहित चार पहिया व दो पहिया वाहनों का परिचालन मुश्किल हो गया है. डायवर्सन बह जाने से उक्त गांवों के लोगों को अब हफुआ गांव के चकवाटांड़ टोला होते हुए जान जोखिम में डाल आवागमन करना पड़ रहा है. चकवाटांड़ की कच्ची सड़क में वाहनों को काफी परेशानी हो रही है. इस रास्ते में पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क कच्ची होने की वजह से जगह-जगह कीचड़ व जलभराव की स्थिति है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त परेशानी हफुआ-बुंडू सड़क मार्ग पर सरवना नदी पर पुल निर्माण में विलंब की वजह से हो रही है. संवेदक की उदासीनता की वजह से दो वर्ष से पुल नहीं बन सका है. पिछले दिनों हुई बारिश में पुल का सेंटरिंग बह गया. डायवर्सन भी पूरी तरह बह गया है. ग्रामीणों की परेशानी के बावजूद संवेदक चुपचाप है. फिर से डायवर्सन नहीं बनाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यही स्थिति तरवां व हिंगवाही की है. ग्रामीणों ने बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी से विधानसभा में संवेदक के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है