Home बिहार बक्सर Buxar News: पशुओं के साथ क्रूरता करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Buxar News: पशुओं के साथ क्रूरता करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

0
Buxar News: पशुओं के साथ क्रूरता करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

बक्सर/राजपुर. इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर पसराहा व पुरुषोत्तमपुर गांव में पशुपालकों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जन जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. चलित पशु चिकित्सा इकाइ के एमवीयू के जिला समन्वयक अग्निवेश कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ शिवशंकर, परावेट कृष्णा ठाकुर, चालक शंभु पाल एवं सहयोगी रजनीकांत मिश्र के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषकों एवं पशुपालकों को मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. कलाकारों ने कला के माध्यम से पशुपालकों को बताया कि अब पशुओं की चिकित्सा सेवा उनके द्वार तक पहुंचेगी. एमवीयू इकाई के अंतर्गत पशु चिकित्सक एवं प्रशिक्षित पारा वेट स्टाफ की टीम एक मोबाइल वाहन के माध्यम से गांव-गांव जाकर बीमार पशुओं की जांच, उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण एवं परामर्श जैसी सेवाएं उपलब्ध करायेगी. सेवा के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर सकते है. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने पशुपालकों को न केवल मनोरंजन के माध्यम से जागरूक किया, बल्कि योजनाओं की जानकारी को सरल भाषा में प्रभावी ढंग से बताया. उन्होंने बताया कि पशुओं के साथ क्रूरता नहीं करें.अगर कोई भी व्यक्ति किसी पशु के साथ क्रूरता करता है. इसकी सूचना मिलते ही उस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने गायों में होने वाली बीमारी डगनाला, बकरियों में होने वाली बीमारी पीपीआर व अन्य रोगों के उपचार के बारे में नाटक के माध्यम से बताया. डॉ विशाल गौरव ने बताया कि ग्रामीणों में जागरूकता की कमी के कारण कई बार पशु बीमार हो जाते हैं या समय पर इलाज नहीं मिलने से पशु की मौत हो जाती है. जिससे किसान को भारी नुकसान होता है. उन्होंने नाटक के अंत में सभी ग्रामीणों से अपील किया कि वह अपने पशुओं की नियमित देखभाल करें, समय पर टीकाकरण करवाएं और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखते ही नजदीकी पशु अस्पताल से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version