Home बिहार कटिहार पकड़िया में दो परिवारों के घर राख, झुलसने से पशु की मौत

पकड़िया में दो परिवारों के घर राख, झुलसने से पशु की मौत

0
पकड़िया में दो परिवारों के घर राख, झुलसने से पशु की मौत

बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के चनदहर पंचायत की वार्ड एक पकडिया में गुरुवार देर रात आग लगने से दो परिवारों के तीन घर जलकर राख हो गये. गुहाल घर में पशुओं को मच्छर से बचाने के लिए धुआं करने के लिए जलायी गयी आग से यह घटना हुई जो आवासीय घर में फैल गया. रूमनी देवी का एक आवासीय घर सहित गुहाल और एक पशु की झुलस कर मौत हो गयी. घर में रखा कपडा, बर्तन, अनाज सहित सभी सामान जल कर राख होगा. महंगी देवी का गुहाल घर और एक दुधारू गाय झुलस कर मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर घटना स्थल पहुंच कर क्षति का आकलन करते हुए सूचना सीओ आशुतोष मयंक आनन्द, थाना प्रभारी दिलशाद खान, पशु चिकित्सक को देकर पीडित परिवार को क्षति पूर्ति की राशि देने की मांग की है. पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता करने की मांग करते हुए प्लास्टिक, सूखा राशन देने की मांग की है. उन्होंने कहा की दोनों अत्यंत गरीब परिवार है. किसी तरह घर परिवार चलते है. रूमनी देवी विधवा है. दोनों परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग बीडीओ मुर्शीद अंसारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version