
पलासी. पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली युवती को गांव के एक युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया है. युवती के पिता ने पलासी थाना में युवक सहित 09 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. नामजदों में आमगाछी के भविष्य कुमार यादव, प्रमिला देवी, योगेंद्र यादव, राकेश यादव, गणेश लाल यादव, चांदनी देवी, जुली देवी, निशा देवी, नीरज कुमार यादव शामिल हैं. घटना बीते 25 जून शाम की है. दर्ज मामले में सूचक ने बताया कि 22 जून रात्रि करीब आठ बजे उनकी 18 वर्षीया पुत्री शौच के लिए घर के बगल सड़क की ओर गयी थी. काफी देर हो जाने के बाद भी लौट कर नहीं आयी तो खोजबीन आरंभ किया गया. खोजबीन में पता चला कि युवक भविष्य कुमार यादव मेरी पुत्री को अपने साथ भगा ले गया है. 25 जून की शाम मेरा पुत्र आशीष कुमार यादव मवेशी लाने जा रहा था. इस क्रम में उक्त नामजद लोगों ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी. हो-हल्ला पर बचाने आये स्वजनों के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इधर, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है