पंजाब में एक और यूट्यूबर गिरफ्तार, पाक जासूसी नेटवर्क से जुड़ाव का खुलासा

YouTuber Jasbir Singh Arrest: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए YouTuber जसबीर सिंह को मोहाली से गिरफ्तार किया है. 'जान महल' नाम का चैनल चलाने वाला जसबीर रूपनगर का निवासी है और उसका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी से था.

By Ayush Raj Dwivedi | June 4, 2025 1:47 PM
feature

YouTuber Jasbir Singh Arrest: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी जसबीर सिंह एक यू-ट्यूबर है जो ‘जान महल’ नाम से चैनल चलाता था. उसे स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मोहाली से गिरफ्तार किया है.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जसबीर सिंह रूपनगर जिले के महालन गांव का निवासी है और उसका संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जसबीर एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है.

ज्योति मल्होत्रा और पाक उच्चायोग अधिकारी से था संपर्क

गिरफ्तारी से पहले हरियाणा के हिसार से पकड़े गए यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के दौरान जसबीर सिंह का नाम सामने आया था. जांच में खुलासा हुआ है कि जसबीर का संपर्क पाक उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था. यही नहीं, आरोपी ने अपने फोन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंटों के नंबर भी अलग-अलग नामों से सेव कर रखे थे.

पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में हुआ था शामिल

पुलिस के मुताबिक जसबीर सिंह तीन बार पाकिस्तान जा चुका है. वह दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी.

डिजिटल सबूत बरामद

फोरेंसिक जांच में जसबीर सिंह के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो और पाक एजेंसी से जुड़े संपर्क नंबर बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद उसने अपने संचार रिकॉर्ड को मिटाने की कोशिश भी की थी.

कल भी हुई थी एक गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन से गगनदीप सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसपर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ कथित तौर पर जानकारी साझा करने का आरोप है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस संबंण में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गगनदीप सिंह पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला के भी संपर्क में था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version