Shocking News : मृत महिला के खाते में अचानक आ गए 1.13 लाख करोड़ रुपये, बेटा दौड़ते हुए पहुंचा बैंक
Shocking News : नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक की मां के खाते में अचानक 1.13 लाख करोड़ रुपये आ गए. दीपक बैंक गया यह जानने के लिए कि क्या हुआ. बैंक अधिकारियों ने खाता जांचा और बताया कि खाते को असामान्य रूप से बड़ी रकम के लेन-देन के कारण फ्रीज कर दिया गया है. जानें पूरा मामला क्या है?
By Amitabh Kumar | August 5, 2025 7:24 AM
Shocking News : एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 19 साल के एक युवक को अपनी मृत मां के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में अचानक 1.13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा मिले. बैंक ने तुरंत खाता फ्रीज कर दिया और जांच के लिए मामला इनकम टैक्स विभाग को भेज दिया. यह चौंकाने वाली घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में हुई, जहां एक युवक को पता चला कि उसकी मृत मां के बैंक खाते में ₹10,01,35,60,00,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 जमा हो गए हैं. इतनी बड़ी रकम देखकर वह हैरान रह गया. इसके बाद बैंक पहुंचा.
नोएडा में 20 साल के दीपक के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 36 डिजिट की धनराशि आई है।
ये रकम 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए बैठती है।
मेरा गणित थोड़ा कमजोर है। बाकी आप लोग गुणा-भाग कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की पहचान दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है, जिसकी मां गायत्री देवी का दो महीने पहले निधन हो गया था. मां के गुजर जाने के बाद भी वह उनके बैंक खाते का इस्तेमाल कर रहा था. रविवार (3 अगस्त) की रात उसे एक मैसेज मिला, जिसमें दिखाया गया कि खाते में 1.13 लाख करोड़ रुपये (1,13,56,000 करोड़ रुपये) जमा हो गए हैं. इतनी बड़ी रकम देखकर वह हैरान रह गया. उसने तुरंत यह मैसेज अपने दोस्तों को दिखाया और उनसे राशि में कितने जीरो हैं, यह गिनने को भी कहा. घटना अब चर्चा का विषय बन चुकी है.
अगली सुबह दीपक मामले की पुष्टि के लिए बैंक पहुंचा. बैंक अधिकारियों ने खाता जांचा और बताया कि इतनी बड़ी रकम आने के कारण खाता फ्रीज कर दिया गया है. बैंक ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है और अब इस पर पूरी जांच शुरू कर दी गई है. खबर आग की तरह फैलने लगी. इसके बाद दीपक को रिश्तेदारों, पड़ोसियों और जान-पहचान वालों के लगातार फोन आने लगे. इन सब से परेशान होकर उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया.
इतनी बड़ी रकम खाते में कैसे जमा हुई?
इनकम टैक्स विभाग ने जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी रकम युवक की मृत मां के खाते में कैसे जमा हुई. अभी तक यह साफ नहीं है कि यह बैंक की गलती है, तकनीकी खराबी है या फिर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला. अधिकारियों का कहना है कि पैसे का सही स्रोत तभी पता चलेगा जब लेन-देन की पूरी जांच पूरी होगी.