आधा हिंदुस्तान बराबर धन 100 लोगों के पास, हरियाणा में केंद्र पर भड़के राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आज एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, कन्याकुमारी से शुरू हुई उनकी इस भारत जोड़ो यात्रा को आज पूरे 112 दिन हो गए हैं. आगे बताते हुए उन्होंने यह नहीं कहा कि- पानीपत में हमारा स्वागत काफी गर्मजोशी से किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2023 7:20 PM
an image

Rahul Gandhi Panipat: कांग्रेस के राहुल गांधी ने आज पानीपत में एक जनसभा को सम्बोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज कन्याकुमारी से शुरू हुए उनके भारत जोड़ो यात्रा को पूरे 112 दिन हो चुके हैं. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि- पानीपत में उनका स्वागत काफी गर्मजोशी के साथ किया गया है. जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. केंद्र सरकार पर अपना निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि- मेरे मन में एक सवाल है, देश की आबादी भी 140 करोड़ है जिसमें से देश के सिर्फ 100 अमीरों के पास देश की कुल संपत्ति का 50 फीसदी हिस्सा है. क्या आपको इसमें न्याय दिखता है? यह नरेंद्र मोदी के भारत की वास्तविकता है.

हरियाणा बना बेरोजगारी का चैम्यिपन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हरियाणा ‘बेरोजगारी का चैम्यिपन’ बन गया है और इस प्रदेश में युवाशक्ति जाया हो रही है. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत यहां आयोजित जनसभा में यह भी कहा कि यह यात्रा पूरे देश को जोड़ रही है और करोड़ों लोग अब ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं.

राहुल गांधी ने किया दावा

राहुल गांधी ने दावा किया- जितना धन आधे हिंदुस्तान के हाथ में है, उतना धन सबसे अमीर 100 लोगों के पास है. क्या आपको इसमें न्याय दिखाई देता है? आज दो हिंदुस्तान बन गए हैं. एक हिंदुस्तान किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों और बेरोजगार युवाओं का है. इसमें करोड़ों लोग रहते हैं. दूसरा हिंदुस्तान 200-300 लोगों का है जिनके पास पूरा का पूरा धन है.

राहुल गांधी ने लगाया आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया- मोदी जी ने नोटबंदी की और गलत जीएसटी को लागू किया. ये कोई नीतियां नहीं थीं, बल्कि छोटे और मध्यम व्यापारों को खत्म करने के हथियार थे. इन दो हथियारों ने छोटे और मझोले व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.

हरियाणा में बेरोजगारी की स्थिति का उल्लेख करते हुए कही यह बात

राहुल गांधी ने हरियाणा में बेरोजगारी की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा,- आज 21वीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैम्पियन है. आज बेरोजगारी 38 प्रतिशत है. यह कोई खुशी की बात नहीं है. हरियाणा में युवाशक्ति जाया हो रही है. उन्होंने सेना में अल्पकालिक भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा,- ये (भाजपा) कहते हैं कि हम देशभक्त हैं. मुझे इनकी देशभक्ति समझाओ.

युवा तिरंगा की रक्षा करने का देखते हैं सपना

राहुल गांधी ने कहा- हिंदुस्तान में लाखों युवा सुबह चार बजे उठकर दौड़ लगाते हैं और ये युवा तिरंगा की रक्षा करने का सपना देखते हैं. पहले हर साल 80 हजार युवा सेना के लिए चयनित होते थे. वे अलग अलग राज्यों में तैनात होते थे. ये जवान अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए लगाते थे, सीमा पर खड़े होते थे, उसकी निगरानी करते थे. देश की खातिर अपना खून देने के लिए ये युवा सेना में भर्ती होते थे.

‘अग्निपथ’ योजना ने इन वादों को तोडा

उन्होंने कहा कि- पहले युवाओं को सेना में भर्ती होने पर उचित प्रशिक्षण और 15 साल की सेवा और सेवानिवृत्ति के बाद यथोचित सुविधा का वादा किया जाता था. लेकिन, ‘अग्निपथ’ योजना ने इन वादों को तोड़ दिया है. राहुल गांधी ने कहा- जब मैं यह सब बातें करता हूं तो भाजपा के लोग कहते हैं कि मैं सेना के खिलाफ बातें कर रहा हूं. मैं तो सेना के भले के लिए बात कर रहा हूं. उन्होंने आरोप लगाया- भाजपा के लोगों ने पूरे देश में डर और नफरत फैलाने का काम किया है. ये सब योजनाएं डर फैलाती हैं. ये पहले डर फैलाते हैं और फिर उसे नफरत में बदल देते हैं.

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सिर्फ मैं ही नहीं खोल रहा हूं बल्कि करोड़ों लोग खोल रहे हैं. यात्रा ने नफरत को मिटाने का काम किया है. यह यात्रा भारत को जोड़ने का काम कर रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version