मोबाइल फोन लेकर क्यों पेड़ पर चढ़ गये केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, जानने के लिए पढ़ें

जयपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर के ढोलिया गांव के दौरे पर थे. लोगों ने शिकायत की कि उनके अस्पताल में नर्स नहीं है. मेघवाल ने तुरंत अपना मोबाइल निकाला. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन किया, लेकिन फोन का सिग्नल नहीं मिला. ... इसे भी पढ़ेंः डिजिटल क्षेत्र में 2.5 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 11:15 AM
an image

जयपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर के ढोलिया गांव के दौरे पर थे. लोगों ने शिकायत की कि उनके अस्पताल में नर्स नहीं है. मेघवाल ने तुरंत अपना मोबाइल निकाला. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन किया, लेकिन फोन का सिग्नल नहीं मिला.

इसे भी पढ़ेंः डिजिटल क्षेत्र में 2.5 लाख करोड रुपये का निवेश करेगी रिलायंस इंडस्टरीज : मुकेश अंबानी

गांववालों ने कहा कि पेड़ पर चढ़ने से सिग्नल मिल सकता है. सीढ़ी मंगायी गयी और उसे पेड़ के सहारे टिका दिया गया. अर्जुन मेघवाल सीढ़ी के सहारे पेड़ पर चढ़े और चिकित्सा अधिकारी को फोन पर निर्देश दिये कि अस्पताल में नर्स की नियुक्ति की जाये.

अर्जुन मेघवाल के पेड़ पर चढ़ कर फोन करने की इस घटना ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया की पोल खोल कर रख दी है. ज्ञात हो कि बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल दलित वर्ग के तेज-तर्रार नेता हैं. पर्यावरण संरक्षण के पैरोकार हैं. साइकिल से ही संसद भवन जाते हैं.

इसे भी पढ़ेंः डिजिटल इंडिया की प्रगति की कहानी : अकेले सिखा दिया पूरे गांव को कंप्यूटर चलाना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को मेघवाल ने बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक जनरल कोच में यात्रा की और लोगों से रेल सेवाओं के संबंध में सुझाव लिये. सुविधाओं के बारे में भी बातचीत की. इससे पहले भी अर्जुन मेघवाल ने 31 मई को बीकानेर से हनुमानगढ़ तक की यात्रा जनरल कोच में की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version