नौ लाख के ईनामी माओवादी दंपती ने किया आत्मसमर्पण, कई अपराधों को दिये थे एक साथ अंजाम

मलकानगिरि (ओड़िशा): हत्या समेत कई अपराधों में शामिल एक माओवादी दंपती ने बुधवार को मुख्यधारा में लौटने के लिए मलकानगिरि जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सली गतिविधियों से परेशान होकर इन्होंने यह कदम उठाया. इस दंपती के सिर पर कुल नौ लाख रुपये का ईनाम था.... मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु मोहपात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 4:49 PM
feature

मलकानगिरि (ओड़िशा): हत्या समेत कई अपराधों में शामिल एक माओवादी दंपती ने बुधवार को मुख्यधारा में लौटने के लिए मलकानगिरि जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सली गतिविधियों से परेशान होकर इन्होंने यह कदम उठाया. इस दंपती के सिर पर कुल नौ लाख रुपये का ईनाम था.

मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु मोहपात्रा के समक्ष 38 वर्षीय रामा कवासी और उसकी पत्नी वेली मदकामी उर्फ मालती (25) ने आत्मसमर्पण किया. रामा हत्या समेत करीब 29 अपराधों में शामिल था, जबकि मालती एक दर्जन मामलों का सामना कर रही है. एसपी ने कहा कि रामा 2002 से माओवादी संगठन के साथ जुड़ा था और ओड़िशा सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. वेली वर्ष 2006 से नक्सली गतिविधियों में शामिल थी और उस पर चार लाख रुपये का ईनाम था.

पुलिस ने कहा कि दोनों ही इलाके में हत्याओं, बारूदी सुरंग विस्फोट, बम धमाकों, सुरक्षा बलों और सरकारी इमारतों और संपत्तियों पर हमले समेत गंभीर अपराधों में शामिल थे. रामा भाकपा (माओवादी) आंध्र-ओड़िशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के तहत बोईपारीगुडा एरिया कमेटी का ‘डिप्टी कमांडेंट’था. वेली भी इसी कमेटी में बतौर एरिया कमेटी मेंबर तैनात थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version