नयी दिल्ली : मेडिकल में एडमिशन के लिए अगले साल से शुरू होनेवाले नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के बाद आयुष काॅलेजों की परीक्षा अलग से नहीं होगी. आयुष मंत्रालय की एक एडवाइजरी में कहा गया है कि अगले एकेडमी वर्ष 2018-19 से नीट का आयोजन किया जायेगा.
इसका अर्थ यह हुआ कि अब आयुष काॅलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी. सरकार ने आयुष (आयुर्वेद, योगा और नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथी) में एडमिशन का व्यवस्था को स्तरीय बनाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है.
आयुष चिकित्सक लिखते हैं एलोपैथिक दवा
सरकार का कहना है कि इससे आयुष के मेधावी विद्यार्थियों को एडमिशन लेने में आसानी होगी. आयुष मंत्रालय ने नयी दाखिला प्रक्रिया से संबंधित एडवाइजरी सभी राज्य सरकारों को भेज दी गयी है.
दरअसल, दुनिया भर में आयुर्वेद, होमियोपैथी, नैचुरोपैथी और यूनानी दवाअों के साथ-साथ योग की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं. इसलिए आयुष के क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को गुणवत्तापूर्ण बनाना जरूरी है.
आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने कहा कि नीट की शुरुअात के साथ ही आयुष काॅलेजों में दाखिले के लिए प्राइवेट परीक्षा पूरी तरह से बंद हो जायेगी.
बजट सत्र : 318 आयुष चिकित्सकों की जल्द बहाली : स्वास्थ्य मंत्री
मंत्री ने कहा कि इस बार नीट काचयन करनेवाले विद्यार्थियों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाइकोर्ट की मदुरई बेंच में सुनवाई लंबित है. सीबीएसइ ने सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल काॅलेजों में दाखिले के लिए ली गयी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग की है. दूसरी तरफ, मद्रास हाइकोर्ट की मदुरई बेंच में परीक्षा के रिजल्ट जारी करने पर लगी रोक लगाने संबंधी आदेश को हटाने का मामला भी कोर्ट में लंबित है.
मंत्री ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास करनेवालों की संख्या में दो साल में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी