टीडीपी सांसद ने हवाई अड्डे पर किया हंगामा, इंडिगो व एयर इंडिया ने लगाया प्रतिबंध

विशाखापत्तनम : तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने गुरुवारको यहां देरी से पहुंचने पर हैदराबाद जानेवाले विमान में एयरलाइन द्वारा प्रवेश नहीं देने के बाद हवाई अड्डे पर कथित रूप से हंगामा किया. उन्होंने एक एयरलाइन कर्मचारी को धक्का दिया और एक प्रिंटर को जमीन पर फेंक दिया.... इंडिगो ने सांसद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 11:18 PM
an image

विशाखापत्तनम : तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने गुरुवारको यहां देरी से पहुंचने पर हैदराबाद जानेवाले विमान में एयरलाइन द्वारा प्रवेश नहीं देने के बाद हवाई अड्डे पर कथित रूप से हंगामा किया. उन्होंने एक एयरलाइन कर्मचारी को धक्का दिया और एक प्रिंटर को जमीन पर फेंक दिया.

इंडिगो ने सांसद को हालांकि उसी फ्लाइट में भेजा, लेकिन उसने बाद में सांसद पर उसकी फ्लाइटों में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. सरकारी एयर इंडिया ने भी उन पर पाबंदी लगायी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी टीडीपी के ही सदस्य हैं. एयरलाइन के अनुसार, उन्हें इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 608 से यात्रा करनी थी जिसे सुबह आठ बजकर दस मिनट पर विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से हैदराबाद रवाना होना था. लेकिन, वह प्रस्तावित रवानगी से केवल 28 मिनट पहले पहुंचे.

उड्डयन नियामक डीजीसीए के नियमों के अनुसार, एयरलाइंस रवानगी से 45 मिनट पहले सभी घरेलू उड़ानों के लिए चेक इन काउंटर बंद कर देती हैं. पिछले साल उन्होंने इसी कारण से फ्लाइट छूट जाने पर विजयवाड़ा में गणवरम हवाई अड्डे पर एयर इंडिया कार्यालय में कथित रूप से फर्नीचर तोड़ दिया था. टेलीविजन चैनलों ने उनकी सीसीटीवी तसवीरें दिखायीं जिसमें वह इंडिगो के एक कर्मचारी को कथित रूप से धक्का दे रहे थे.

इंडिगो ने एक बयान में कहा, कर्मचारी ने उन्हें शिष्टता से जानकारी दी कि उड़ान 6ई 608 में बोड्रिंग बंद हो चुकी है और उन्होंने रेड्डी को बादवाली फ्लाइट में व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया. रेड्डी ने नाराजगी जतायी और आक्रामक एवं अभद्र व्यवहार करते हुए कर्मचारी के खिलाफ गुस्सा निकाला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version