एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले के पीछे पाक आधारित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ होने का अनुमान है. संगठन अरवानी मुठभेड़ का बदला लेना चाहता था जिसमें उसका स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने की बात मानी जाती है. बिजबेहरा इलाके के अरवानी में शुक्रवार की सुबह मुठभेड हुई और सभी तीनों आतंकवादियों के मारे जाने की बात समझी जा रही है. अब तक एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है. बाकी दो आतंकियों के शव की खोज की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि सेना भेजी गयी है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
शुक्रवार को ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में सेनाका जवान भी शहीद हो गया. सीमा पार से लगातार सीजफायर उल्लंघन की घटनाए हो रही हैं. अंदेशा है के आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिक सीमा पार से गोलीबारी करते हैं. आतंकवादियों को मारे जाने की घटना पर एक अधिकारी ने बताया कि घर के अंदर छिपे आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. दक्षिण कश्मीर के बिजबहेडा इलाके के एक गांव में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चली. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को एक घर में घेर लिया था. एक घर में तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना सहित सुरक्षा बलों ने अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले में एक घर की घेराबंदी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी.
हताश आतंकवादी पुलिसकमर्यिों को बना रहे निशाना : डीजीपी
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वैद्य ने कहा कि राज्य के पुलिसकमर्यिों पर आतंकवादी हमलों की संख्या में इजाफा आतंकवादियों की हताशा के कारण है. उन्होंने कहा कि उन्हें इन कृत्यों से रोकने के लिए जरूरी उपाय किये जायेंगे. डीजीपी ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम जरूरी कदम उठायेंगे. चाहे आतंकवादी मारे जायें, या आम नागरिक या पुलिसकर्मी, असल में एक कश्मीरी की मौत होती है. खूनखराबा हमें कहीं लेकर नहीं जानेवाला, यह केवल मानवता की हत्या है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी स्थानीय पुलिस को निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह उनसे उत्सुकता के साथ लड़ रही है. लेकिन, मुझे विश्वास है कि हम इस पर जल्द ही नियंत्रण कर लेंगे.