कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में पाजलपोर गांव में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई जिसमें आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गये. मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण आतंकियों के खिलाफ अभियान में बाधा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 9:04 AM
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में पाजलपोर गांव में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई जिसमें आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गये. मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण आतंकियों के खिलाफ अभियान में बाधा पैदा हुई.
सेना ने जानकारी दी कि कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गये हैं. मुठभेड़ में मारे गये आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं.
गौर हो कि सेना ने सूत्रों से मिली सूचना के बाद सोपोर के पाजलपोर गांव में मंगलवार शाम सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. आतंकियों के द्वारा किये गये फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हुई और जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया.
Jammu & Kashmir: Two terrorists gunned down, counter-terror ops underway in Sopore