श्रीनगरः सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ककापोरा इलाके में रातभर चले मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा तीन आतंकवादियों को ढेर करने का दावा किया है. इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम करीब छह बजे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. एक पुलिस अधिकारी की मानें, तो जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी वहां छिपे कुछ आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने सुरक्षाबलों का अभियान से ध्यान भटकाने के लिए उन पर पथराव भी किया.
संबंधित खबर
और खबरें