जम्मू : नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सेना के गश्ती दल पर हमला करने वाली पाकिस्तान की बोर्डर एक्शन टीम (बैट) में विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल थे. उनके पास ‘विशेष खंजर ‘ और कैमरा लगा हेडबैंड था, जिससे वे पुंछ जिले के हमले को रिकार्ड करना चाहते थे. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 22 जून को हुए हमले में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे और भारतीय सेना की जवाबी कार्वाई में ‘बैट ‘ का एक सदस्य मारा गया था. भारतीय सेना ने खोज एवं अन्य अभियानों के दौरान वहां से ‘बैट ‘ के एक सदस्य का शव बरामद किया था.
उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है कि कैमरा सीमा पार पाकिस्तानी सेना संस्थानों से लाइव जुडा था या नहीं. उन्होंने कहा, ‘ ‘कैमरा के डेटा एवं विवरण की जांच की जाएगा.’ ‘ अधिकारी ने कहा, ‘ ‘हमें यकीन है कि ‘बैट ‘ का एक और सदस्य मारा गया है लेकिन उसका शव ‘बैट ‘ के अन्य सदस्य अपने साथ ले गये हैं. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘हमारे सैनिकों द्वारा की गई कठोर कार्वाई नापाक योजना (सैनिकों का विघटित करने और उसे कैमरा में रिकार्ड करने) को कभी पूरा नहीं होने देगी. ‘ ‘ इस साल पाकिस्तानी विशेष बलों द्वारा नियंत्रण रेखा से 600 मीटर अंदर आ पुंछ सेक्टर में हमला करने की यह तीसरी घटना है.
संबंधित खबर
और खबरें