दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, स्पीकर ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को दिन भर के लिए सदन से बाहर निकाला
सत्येंद्र जैन पर कागज फेंके जाने के बाद दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कुछ देर तक हंगामा भी हुआ. विधानसभा के अंदर पहली मंजिल पर बैठे दोनों लोगों ने कागज फेंकने के बाद नारेबाजी शुरू कर दी. बताया गया है कि इन लोगों की मांग थी कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मार्शलों ने इन्हें विधानसभा से बाहर निकाल दिया. लेकिन, बताया जा रहा है कि इन दोनों लोगों को बाद में विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पीट दिया. दोनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही बताये जाते हैं.
इससे पहले विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने पर भी भाजपा ने सवाल खड़े किये थे. यहां तक कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी नहीं पता था कि सदन का विशेष सत्र बुलाया क्यों गया है? हालांकि, बाद में 28 और 29 जून को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान उठनेवाले मुद्दों की जानकारी सदस्यों को दी गयी.
VIDEO : दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ विधायकों ने की कपिल मिश्रा की धुनाई
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ हल्ला बोल दिया. दिल्ली भाजपा ने कहा कि विशेष सत्र शुरू होने से पहले ही वह विधानसभा को घेरेगी और केजरीवाल से पूछेगी कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि उन्हें बार-बार विशेष सत्र बुलाना पड़ रहा है. भाजपा ने आरोप लगाया कि विधानसभा में राजनीतिक आरोपों के अलावा कुछ नहीं होता.