पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू और कलराज मिश्र को जन्मदिन की बधाई दी
नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री मुपपावरापू वेंकैया नायडू आज 68 साल के हो गये. नायडू के अलावा आज भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का भी जन्मदिन है. मिश्र आज 76 साल के हो गये.... दोनों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 1:30 PM
नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री मुपपावरापू वेंकैया नायडू आज 68 साल के हो गये. नायडू के अलावा आज भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का भी जन्मदिन है. मिश्र आज 76 साल के हो गये.
दोनों ही मंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हेंडल से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने पहले कलराज मिश्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, हमारे वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद एम वेंकैया नायडू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे ते हुए लिखा, नायडू गुरू जी को एक अद्भुत जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
Birthday wishes to our senior leader, the down to earth Shri @KalrajMishra Ji. May he lead a long and healthy life.