कश्मीर : पुलवामा में सेना के कैंप से AK-47 लेकर फरार हुआ जवान, अलर्ट जारी

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में तैनात एक कश्मीरी जवान सेना के कैंप से एके-47 और तीन मैगजीन लेकर फरार हो गया है. सूत्रों के अनुसार जवान का नाम जहूर अहमद ठोकेर है जो 173 टेरिटोरियल आर्मी रेजिमेंट के इंजीनियरिंग विंग में तैनात था. उसके बारामुला जिले के गांटमुला से फरार होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 11:55 AM
an image

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में तैनात एक कश्मीरी जवान सेना के कैंप से एके-47 और तीन मैगजीन लेकर फरार हो गया है. सूत्रों के अनुसार जवान का नाम जहूर अहमद ठोकेर है जो 173 टेरिटोरियल आर्मी रेजिमेंट के इंजीनियरिंग विंग में तैनात था. उसके बारामुला जिले के गांटमुला से फरार होने की खबर है.

जम्मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने दिखायी ताकत, 5 साल में 599 आतंकियों को किया ढेर

इस संबंध में अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले का निवासी जहूर अहमद ठोकेर बारामुला के गंटमुल्ला इलाके में स्थित सेना की इकाई से बीती रात से फरार है. उन्होंने बताया कि ठोकेर की सर्विस राइफल और तीन मैगजीन भी गायब हैं.

जीएसटी पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपस्थिति का भी विरोध

अधिकारियों ने जानकारी दी कि अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है क्योंकि यह जवान आतंकवादी संगठनों में शामिल हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version