नयी दिल्ली : भारत ने गुरुवारको कहा कि हैम्बर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा, जापान और ब्रिटेन जैसे देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी निर्धारित द्विपक्षीय बैठक की संभावना को खारिज किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 6 से 8 जुलाई को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने हैम्बर्ग जा रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में अर्जेंटिना, कनाडा, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक आॅफ कोरिया, ब्रिटेन और वियतनाम के साथ उनकी पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय बैठक है.’ प्रवक्ता से प्रधानमंत्री की हैम्बर्ग के दौरे के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा वे ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं आया है.’
संबंधित खबर
और खबरें