तानातानी के बीच हैम्बर्ग में मोदी-शी ने एक-दूसरे की तारीफ की, देश में राहुल ने पूछा सवाल

हैम्बर्ग/नयी दिल्ली : जी – 20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह के साथ आतंकवाद को समर्थन देने वालों तथा उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने चीन में होने वाली आगामी ब्रिक्स बैठक के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पूरा सहयोग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 3:56 PM
feature

हैम्बर्ग/नयी दिल्ली : जी – 20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह के साथ आतंकवाद को समर्थन देने वालों तथा उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने चीन में होने वाली आगामी ब्रिक्स बैठक के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पूरा सहयोग का वादा किया और शुभकामनाएं दी. डोकाला विवाद के बीच दोनों नेता आज जी – 20 की बैठक से इतर अनौपचारिक रूप से आमने-सामने हुए और एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराये भी. दअसल जी – 20 के वैसे सदस्य जो ब्रिक्स के भी सदस्य हैं आज उनकी अनौपचारिक मुलाकात हुई और उसी दौरान मोदी-शी मिले.

मोदी ने ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी स्थापित करने के प्रयासों में तेजी लाने का आह्वान किया. वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संकल्प औरआर्थिक वृद्धि के मोर्चे पर सफलता की सराहना की.

आज दुुनिया के 20 प्रमुख देशों का समूह है. यह दुनिया की 90 प्रतिशत जीडीपी और 65 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. इसकी औपचारिक बैठक से पूर्व एक अनौपचारिक बैठक हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version